Advertisment

सिडबी कारोबारियों को दे रहा 59 मिनट में लोन, सीधे बैंक में आ जाएगा पैसा

MSME अब ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, जो उन्‍हें 59 मिनट में मिल जाएगा और पैसा भी अकाउंट में आ जाएगा.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
सिडबी कारोबारियों को दे रहा 59 मिनट में लोन, सीधे बैंक में आ जाएगा पैसा

sidbi offer online loan in 59 minutes

Advertisment

MSME (सूक्ष्म, लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों) को आसान वित्तपोषण विकल्पों तक पहुंच प्रदान करने के लिए सिडबी (sidbi) ने एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस https://www.psbloansin59minutes.com/home लांच किया है, जहां उन्हें कर्ज की सैद्धांतिक मंजूरी त्वरित रूप से प्रदान की जाएगी. सिडबी ने एक बयान में कहा कि ये प्लेटफार्म एमएसएमई (MSME) को एक ही मंच पर कई उधारदाताओं से ऋण प्रस्तावों तक पहुंचने और बिना किसी अतिरिक्त लागत पर ऋण प्रोसेसिंग के समय को कम करने का लाभ मुहैया कराएगा. इस प्लेटफार्म पर फिलहाल 20 बैंकर शामिल हुए हैं.

आवेदन का तरीका
-आपको सबसे पहले https://www.psbloansin59minutes.com/home पर क्लिक करना होगा.
-यहां पर अप्लाई नाउ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देना होगा.
-मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड आएगा, जिसको सबमिट करते ही लोन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
-प्रक्रिया में आपको सबसे पहले अपना जीएसटी नंबर और आयकर रिटर्न को दाखिल करना होगा.
-इसके अलावा 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.
-जो लोग कंपनी के मालिक या फिर निदेशक होंगे उनको अपनी बेसिक, निजी और शिक्षा की जानकारी देनी होगी.
-जानकारी अपलोड होने के बाद 59 मिनट में लोन का अप्रूवल मिल जाएगा.
-इसके बाद संबंधित बैंक से लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.

और पढ़ें : इन 6 गलतियों से डूब जाता है आपका बीमा का पैसा, समय रहते सुधार लें

कई बैंक शामिल
https://www.psbloansin59minutes.com कैपिटावल्र्ड के स्वामित्व वाली फिनटेक स्टार्टअप है, जिसमें SBI, BOB, PNB, इंडियन बैंक और विजया बैंक समेत सार्वजनिक बैंक/एफआई के एक कंसोर्टियम का नियंत्रण और स्वामित्व है.

एक नजर में फायदे
-इस लोन को लेने के लिए सारा प्रोसेस ऑनलाइन होगा.
-आवेदक को बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
-कम होगा मानवीय दखल
-21 सरकारी बैंकों से मिलेगा लोन
-देना होगा नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर
-नहीं देना होगी रजिस्ट्रेशन फीस
-आवेदकों के खाते में सीधे पहुंचेगा पैसा
-जीएसटी नंबर होना बेहद जरूरी

सॉफ्टवेयर का हुआ विकास
बयान में कहा गया कि आवेदक द्वारा प्रदान की गई जानकारी का विश्लेषण प्लेटफार्म के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाता है और व्यक्तिगत बैंकों द्वारा निर्धारित मानकों के साथ मेल करता है. बैंकों द्वारा मिलान किए गए उत्पादों के लिए सैद्धांतिक प्रस्तावों के बाद बैंकों द्वारा कर्ज जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है.

Source : News Nation Bureau

loan SIDBI crore 59 minutes loan online 59 minutes loan
Advertisment
Advertisment