Advertisment

Gold in India: भारत क्यों तेजी से खरीद रहा सोना? जानें किन देशों में है जमा, अब भी यूके में मौजूद बड़ा हिस्सा

Gold in India: भारत के पास इस समय 840000 किलो सोना है. यह विदेशों के विभिन्न बैंको में जमा है. हाल ही में देश ने 100 किलो सोना यहां पर मंगवाया था.   

author-image
Mohit Saxena
New Update
gold in banks of india

gold in india (Social media)

Gold in India:  भारत एक समय में सोने की चिड़िया कहलाता था. वह पुरातन काल में सबसे अमीर देशों में गिना जाता था. मगर बाद में आक्रमणकारियों ने देश में घुसकर खूब लूटपाट की. वहीं अंग्रेजों भी देश को छोड़ते समय यहां से भारी मात्रा में सोना ले गए. इसके बाद भी देश के पास पर्याप्त सोना मौजूद है. इस समय 840000 किलो सोना देश के पास है. 

Advertisment

हर देश के पास गोल्ड रिजर्व होता है.  भारत के पास 840.76 टन सोना रिजर्व है. साल 2024 के पहले क्वार्टर में ये रिजर्व 822.09 टन था. वहीं अब यह बढ़कर 840.09 टन हो चुका है. ये सोना भारत में कुछ जगहों पर रखा गया है. कुछ सोना भारत के बाहर रखा गया है. एक जानकारी के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक देश में करीब 408.31 टन सोना मौजूद है.

ये भी पढे़ं: ED Action: कोलकाता रेप-मर्डर कांड में कार्रवाई, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के आवास पर ईडी की छापेमारी

100 टन सोने को भारत में लाया गया

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ये सोना आरबीआई के अंडर में आता है. ये नागपुर और मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. वहीं, 413 79 टन गोल्ड विदेश में रिजर्व रखा गया है. यह सोना यूके के बैंक आफ इंग्लैंड में मौजूद है. वहीं कुछ सोना स्विट्जरलैंड में बैंक फॉर इंटरनेशल सेंटलमेंट्स में रखा गया है. हाल ही में विदेश में रखे 100 टन सोने को भारत में लाया गया था. इसे यहां पर रिजर्व रखा गया है. दुनिया में सबसे अधिक सोना अमेरिका के पास मौजूद है. उसका गोल्ड रिजर्व करीब 8133 टन है. भारत सूची में 9वें नंबर पर मौजूद है. आरबीआई इस    समय लगातार सोना खरीद रहा है. जल्द जापान को पछाड़कर 8वें स्थान नंबर पर भारत आ सकते हैं. जापान के पास इस समय करीब 845 टन सोना है.   

इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड 

विशेषज्ञों के अनुसार, मिडिल ईस्ट में संघर्ष के हालत हैं. इससे काफी अस्थिरता बनी हुई है. इसी के मद्देनजर आरबीआई ने 100 टन सोना भारत में लाने का निर्णय लिया था. वहीं दुनिया भर में कई केंद्रीय बैंक लगातार सोना खरीद में लगे हुए हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार,   इन देशों के पास सबसे ज्यादा सोना है. 

अमेरिका- 8,133.46 टन 

चीन - 2,262.45 टन 

जर्मनी - 3,352.65 टन 

इटली - 2,451.84 टन 

फ्रांस - 2,436.88 टन 

रूस - 2,332.74 टन 

स्विट्जरलैंड - 1,040.00 टन 

जापान - 845.97 टन 

भारत - 824 टन 

नीदरलैंड्स - 612.45 टन 

Gold india Gold Rate Newsnationlatestnews future gold rate what's the price of gold newsnation.in
Advertisment