Advertisment

एक लीटर पेट्रोल पर सरकार को दे रहे इतने रुपये, जानें केंद्र और राज्य आपसे कितना ले रहा टैक्स

How much tax you currently pay on 1 litre of petrol : भारत में पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ समय से स्थिर हैं. हालांकि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से क्रूड ऑयल के दाम ऊपर-नीचे होते रहे हैं, लेकिन भारत सरकार ने ...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Petrol

Petrol ( Photo Credit : File)

Advertisment

How much tax you currently pay on 1 litre of petrol : भारत में पेट्रोल की कीमतें पिछले कुछ समय से स्थिर हैं. हालांकि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से क्रूड ऑयल के दाम ऊपर-नीचे होते रहे हैं, लेकिन भारत सरकार ने कच्चे तेल की निर्बाध आपूर्ति हमेशा सुनिश्चित की है. इसके बावजूद भारत में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के आसपास बनी हुई है. कहीं पर ये ज्यादा है, क्योंकि उस राज्य या इलाके में मोबिलिटी और टैक्स रेट ज्यादा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एक लीटर पेट्रोल की खरीद दोगुने दाम पर कर रहे हैं? हैरान हो गए न?

भारत में पेट्रोल पर टैक्स का दर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित होता है और यह विभिन्न राज्यों में भिन्न हो सकता है. वर्तमान समय में (2023), भारत में पेट्रोल पर लगने वाले मुख्य टैक्स हैं:

  • केंद्रीय ऊर्जा शुल्क (Central Excise Duty): इस शुल्क का दर दैनिक आधार पर बदलता है और वर्तमान में यह लगभग 32.98 रुपये प्रति लीटर है.
  • राज्य विशेष आबंटन शुल्क (State VAT): यह शुल्क भी राज्यों में भिन्न होता है और उसका दर भी राज्यों द्वारा निर्धारित होता है. औसतन, राज्यों में इस शुल्क का दर 25% से 40% तक होता है.

इस तरह से, भारत में पेट्रोल पर लगने वाला कुल टैक्स (ऊर्जा शुल्क + विशेष आबंटन शुल्क) वर्तमान में लगभग 57 रुपये प्रति लीटर होता है. यह दर बदलती रहती है और राज्यों में भिन्न हो सकती है, इसलिए इसमें छूट और अतिरिक्त शुल्क जोड़ने पर ये ऊपर नीचे हो जाती है. 

ये भी पढ़ें : SCO: भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री Bilawal Bhutto को कहा आतंकवाद का प्रवक्ता

दिल्ली में पेट्रोल पर लगने वाले टैक्स की वर्तमान दर: इस समय दिल्ली में साधारण पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर है. हालांकि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी और डीलर के हिसाब से भी इसकी कीमतें थोड़ी-कम ज्यादा हो सकती हैं. इसमें काफी सारे टैक्स शामिल हैं, जिसमें...

  • केंद्रीय ऊर्जा शुल्क (Central Excise Duty): 19.90 रुपये प्रति लीटर
  • दिल्ली सरकार द्वारा लगाए जाने वाले संशोधित राज्य विशेष आबंटन शुल्क (Revised State VAT): 15.71 रुपये
  • डीलर आयकर (Dealer Commission): यह शुल्क विभिन्न डीलरों के लिए भिन्न होता है और इसकी दर वर्तमान में लगभग 3.76 रुपये प्रति लीटर है. ट्रांसपोर्टेशन के लिए 0.20 पैसे भी इसमें शामिल होते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में असली कीमत से तकरीबन दोगुनी कीमत में पेट्रोल खरीदते हैं लोग
  • केंद्र और राज्य सरकारों की कमाई का बड़ा जरिया है पेट्रोल
  • दिल्ली में इस समय 96.72 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल की कीमत
petrol केंद्र सरकार यूपी सरकार भारत सरकार Tax पेट्रोल पेट्रोल पर टैक्स टैक्स Tax on Petrol
Advertisment
Advertisment
Advertisment