जेपी इंफ्रा को दिवालिया घोषित पर सुप्रीम कोर्ट के एनएसएलटी के आदेश पर रोक लगा देने के फैसले पर प्रमुख लैंडर आईडीबीआई बैंक ने याचिका लगाई है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर आईडीबीआई बैंक ने कल (सोमवार) के आदेश में संशोधन की मांग की है।
सुप्रीम कोर्ट ने आईडीबीआई बैंक की याचिका स्वीकार कर ली है और इस मामले में कोर्ट सोमवार (11 सितंबर) को सुनवाई करेगा। सोमवार को जेपी इंफ्रा को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया शुरु करने के एनएसएलटी के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी।
सुप्रीम कोर्ट के सोमवार को आए फैसले से जेपी इंफ्रा के विभिन्न परियोजनाओं में निवेश कर चुके करीब 32,000 निवेशकों को राहत मिली थी। निवेशकों ने सुप्रीम कोर्ट में एनएसएलटी के फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी।
ग्राहकों ने याचिका दायर कर कोर्ट से गुहार लगाई थी कि दिवालिया कानून के तहत प्रक्रिया शुरू होने के बाद गारंटी वाले देनदारों के वित्तीय हितों को पहले सुरक्षित किया जाएगा, जबकि बिना गारंटी वाले देनदार होने के कारण फ्लैटों के खरीदारों को कुछ नहीं मिलेगा।
जेपी इंफ्रा टेक विवाद: वित्त मंत्री जेटली ने कहा, जिन्होंने पैसा लगाया उसे मिलना चाहिए घर
यह भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा के साथ फिर काम करेंगे अर्जुन कपूर, 'इशकजादे' में आए थे नजर
Source : News Nation Bureau