देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया का वोडाफोन में मर्जर होने की चर्चाएं ज़ोरों पर है। अगर यह विलय हुआ तो यह भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन कर उभर सकती है।
मर्जर की इन ख़बरों केबाद से आइडिया सेल्युलर के शेयर्स में तेज़ी आई है। 18 जनवरी के बाद से अब तक कंपनी का शेयर 15 प्रतिशत उछल गया है। 18 जनवरी को शेयर का दाम 67.30 रुपये था जो 27 जनवरी को 78.10 रुपये पर बंद हुआ था।
सूत्रों की मानें तो मर्जर के लिए दोनों कंपनियों के बीच पिछले कुछ दिनों से इस बारे में बातचीत चल रही है। इसके अलावा आइडिया ने तीसरी तिमाही के नतीजों पर विचार करने के लिए 23 जनवरी को होने वाली बैठक को भी टाल दिया था जिसके बाद से मर्जर की अफवाहों को और बल मिला है।
और पढ़ें- मारुति सुजुकी ने कारों के दामों में किया इज़ाफा, 8,000 रुपये तक बढ़े दाम
इससे पहले बुधवार को एक अंग्रेज़ी अखबार इन अफवाहों की पुष्टि के लिए दोनों कंपनी को लिखित सवाल भेजे थे जिसका अभी तक कंपनियों की ओर से कोई औपचारिक जवाब नहीं मिला था।
वहीं वोडाफोन के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकती क्योंकि 'हम अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते।' तो आइडिया सेल्युलर के प्रवक्ता ने भी इस पर यह कहकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि तीसरे तिमाही के नतीजे अभी लंबित है लिहाजा यह 'साइलेंट पीरियड' है।
और पढ़ें- नोटबंदी से वाहन लोन के भुगतान में आयी गिरावट: फिच
लेकिन देश के कई टॉप बैंकर्स ने देश की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया के बीच विलय को लेकर चल रही बातचीत की पुष्टि की है।
यहीं नहीं आइडिया सेल्युलर में 20 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली मलेशिया की ऐक्सियाटा कंपनी भी कंपनी के विलय के प्रभावों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पिछले कुछ समय से टेलिकॉम सेक्टर में बढ़ते कंपीटिशन के चलते कंपनी मर्जर की संभावनाओं को तलाश रही है। अगर यह मर्जर हुआ तो कंपनी को तो बूम मिलेगा ही साथ ही दबाव में चल रहे टेलिकॉम सेक्टर में भी नई जान और नई स्फूर्ति लौटेने की उम्मीद है।
बिज़नेस की और ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)
Source : News Nation Bureau