नोटबंदी और जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की वजह से देश में सरकार भले ही विपक्षियों के निशाने पर हो लेकिन IMF (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत बुनियाद पर भरोसा जताया है।
IMF चीफ क्रिस्टीन लेगार्ड का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रास्ते पर है। हालांकि कुछ दिन पहले इसी IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अनुमान को कम कर दिया था।
क्रिस्टीन लेगार्ड ने कहा, 'हमने भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास दर का अनुमान घटाया है लेकिन हमारा भरोसा है कि भारत मीडियम और लॉन्ग टर्म में विकास के रास्ते पर है।'
उन्होंने कहा, 'पिछले दशकों में इकॉनमी में किए गए संरचनात्मक बदलाव की वजह से भारत को बेहतर परिणाम मिला है।'
आईएमएफ चीफ लेगार्ड ने भारत में आर्थिक सुधारों के लिए हाल में उठाए गए दो बड़े कदम, नोटबंदी और जीएसटी की भी तारीफ की।
RBI के ब्याज़ दरों में कटौती नहीं करने का फ़ैसला विकास विरोधी: FICCI
आईएमएफ चीफ ने कहा कि भविष्य की तरफ देखें तो भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मजबूत रास्ते की तरफ बढ़ रहा है।
वहीं लेगार्ड से भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'भारत का राजकोषीय घाटा कम हुआ है, महंगाई नीचे गिरी है। भारतीय अर्थव्यवस्था में किए गए सुधारों से भविष्य में देश के युवाओं को रोजगार मिलेगा।'
लेगार्ड ने कहा कि भारत ने दो बड़े फैसले लिए हैं इसलिए फिलहाल के स्लोडाउन से घबराने की ज़रूरत नहीं है।
आधार कार्ड योजना से सरकारी ख़ज़ाने में 9 अरब डॉलर की हुई बचत: नीलेकणि
Source : News Nation Bureau