Advertisment

अक्टूबर में GST आठ माह में पहली बार एक लाख करोड़ के पार

अक्टूबर 2020 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 10 प्रतिशत अधिक रहा है. अक्टूबर 2019 में जीएसटी संग्रह 95,379 करोड़ रुपये रहा था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
GST

पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर (October) में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा है. फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार गया है. वित्त मंत्रालय की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई. वित्त मंत्रालय ने बताया कि 31 अक्टूबर 2020 तक दाखिल किए गए कुल जीएसटीआर-3बी रिटर्न की संख्या 80 लाख पर पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः विपक्ष पर मोदी का वार- ये लोग चुनाव आने पर ही जपते हैं- गरीब, गरीब...

अक्टूबर में 1,05,155 करोड़ रुपए रहा जीएसटी
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अक्टूबर 2020 में कुल जीएसटी संग्रह 1,05,155 करोड़ रुपये रहा. इसमें सीजीएसटी का हिस्सा 19,193 करोड़ रुपये, एसजीएसटी का 5,411 करोड़ रुपये, आईजीएसटी का 52,540 करोड़ रुपये (इसमें वस्तुओं के आयात पर 23,375 करोड़ रुपये का संग्रह भी शामिल है) और 8,011 करोड़ रुपये का उपकर (932 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं पर) शामिल है. 

यह भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन ने कहा- मास्क लगाएं, कोरोना- प्रदूषण से बचाएं

पिछले अक्टूबर की तुलना में 10 फीसदी अधिक
अक्टूबर 2020 में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 10 प्रतिशत अधिक रहा है. अक्टूबर 2019 में जीएसटी संग्रह 95,379 करोड़ रुपये रहा था. कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से जीएसटी संग्रह का आंकड़ा लगातार कई माह तक एक लाख करोड़ रुपये के स्तर से नीचे रहा था.

fm-nirmala-sitharaman Indian economy RBI GST वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जीएसटी अक्टूबर एक लाख करोड़
Advertisment
Advertisment
Advertisment