Advertisment

जीएसटी कलेक्शन में अक्टूबर में 10 हजार करोड़ रुपये की गिरावट

वस्तु एवं सेवा कर के तहत नवंबर माह में 27 नवंबर तक 83 हजार 346 करोड़ रुपये का कर संग्रहण किया जा चुका है। सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
जीएसटी कलेक्शन में अक्टूबर में 10 हजार करोड़ रुपये की गिरावट

जीएसटी के कलेक्शन में गिरावट (फाइल फोटो)

Advertisment

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) के संग्रह में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में करीब 10,000 करोड़ रुपये की कमी आई है। हाल में कई चीजों के जीएसटी स्लैब में सरकार ने भारी कटौती का फैसला किया था।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकड़ों के अनुसार सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 92,000 करोड़ रुपये थे जो अगले महीने में घटकर 83,346 करोड़ रुपये रह गया है।

जीएसटी के तहत नवंबर माह में 27 नवंबर तक 83 हजार 346 करोड़ रुपये का कर संग्रहण किया जा चुका है। सरकार ने सोमवार को यह घोषणा की।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, 'अब तक 95.9 लाख कर दाताओं ने जीएसटी के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें से 15.1 लाख 'कंपोजिशन डीलर' के अंतर्गत आते हैं, जिन्हें हरेक तिमाही में र्टिन दाखिल करने की जरुरत होती है।'

यह भी पढ़ें: क्या बंद होगी टाटा नैनो? डीलर नहीं उठा रहे हैं कार

वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार ने जुलाई और अगस्त के लिए राज्यों को 10,806 करोड़ रुपये का मुआवजा भी जारी किया है। साथ ही राज्यों को सितंबर और अक्टूबर के लिए भी 13,695 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

जीएसटी लागू होने के बाद यह चौथा महीना है। मौजूद आंकड़ों के अनुसार जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 95,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था जबकि अगस्त में यह 91,000 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: राजकोट में बोले पीएम मोदी- 'मैंने चाय बेची लेकिन देश नहीं बेचा'

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi GST
Advertisment
Advertisment
Advertisment