सोने के दाम भारत के अलग-अलग शहरों और राज्यों में कम ज्यादा होते रहते है. भारत में अधिक सोना नहीं है. ये आयात भी किया जाता है. कई बड़े बैंक सोने को आयात करते हैं. राष्ट्रीय स्तर की संस्थाएं जैसे एमएमटीसी और एसटीसी अंतरराष्ट्रीय दरों पर सोना आयात करती हैं. इसका अर्थ यह है कि अगर इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम में हलचल हुई तो इसका असर भारत में बिक रहे सोने पर भी देखा जाता है. भारत के अंदर सोने की कीमत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कारणों से भिन्न-भिन्न होती हैं. इसके बाद में केरल एक ऐसा राज्य है. जहां पर सबसे सस्ता सोना मिलता है.
ये भी पढ़ें: Natasa-Elvish: एल्विश यादव के साथ मस्ती करती दिखीं नताशा, हार्दिक पांड्या के बर्थडे पर सामने आया VIDEO
केरल में सबसे सस्ते सोने के क्या फैक्टर्स हैं
दरअसल सोने की फाइन कीमत में टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट और लोकल डिमांड की अहम भूमिका रही है. इसके अलावा, भारत में सोने के दाम पर ग्लोबल मार्केट ट्रेंड, भारतीय मुद्रा की वैल्यू में बदलाव और सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत का प्रभाव रहता है. केरल में सबसे सोना होने की मुख्य वजह यहां पर डिमांड है. यहां पर काफी प्रतिस्पर्धी बाजार में देखी जाती है. इसके साथ सोने के आयात को लेकर सबसे अधिक बंदरगाह भी यही पर हैं. यहां पर ट्रांसपोर्ट की लागत कम आती है. इसके बाद भी सोने के कुछ खरीदार बाकी जगहों को जांचकर इसे खरीदने का फैसला लेते हैं. केरल में आज 22 कैरेट सोने के लिए प्रति ग्राम 7,096 रुपये देने होगे. वहीं दिल्ली में दाम 1 ग्राम 7,135 रुपये है.
सोना किन राज्यों में सबसे सस्ता
भारत में सस्ते सोने के राज्यों की बात की जाए तो केरल के बाद कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल का नाम शुमार है. केरल में इस समय सोने की कीमतें 22 कैरेट और 24 कैरेट के मामले में सबसे सस्ती हैं. कर्नाटक के शहरों में मुंबई या दिल्ली के मुकाबले सोना काफी सस्ता है. दक्षिण के कुछ शहरों में सोने की कीमत उत्तर और पश्चिम की अपेक्षा काफी सस्ती है.