बीते महीने अप्रैल में देश से व्यापारिक वस्तुओं के एक्सपोर्ट में पिछले साल के मुकाबले 0.64 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं देश का इंपोर्ट पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में 4.48 फीसदी बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आज किस भाव पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल, अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक बढ़ा
व्यापारिक उत्पादों के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2019 में व्यापारिक उत्पादों का निर्यात 26.07 अरब डॉलर रहा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में देश से 25.91 अरब डॉलर मूल्य के व्यापारिक उत्पादों का निर्यात हुआ था. आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोलियम उत्पादन, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं और कार्बनिक व अकार्बनिक रसायनों और दवाइयों व फर्मास्युटिकल्स के निर्यात में अप्रैल महीने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण करेंगी बिजनेस, इस कंपनी में किया निवेश, पढ़ें पूरी खबर
ऑयल इंपोर्ट में 9.26 फीसदी की बढ़ोतरी
भारत ने अप्रैल 2019 में 41.40 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं का आयात किया, जबकि पिछले साल इसी महीने में देश का आयात 39.63 अरब डॉलर था. अप्रैल के दौरान ऑयल इंपोर्ट में 9.26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अप्रैल में भारत ने 11.38 अरब डॉलर का ऑयल इंपोर्ट किया था, जबकि पिछले साल इसी महीने में देश का ऑयल इंपोर्ट 10.41 अरब डॉलर का था.
यह भी पढ़ें: Alert! आधार (Aadhaar) का नहीं कर रहे इस्तेमाल, तो हो सकती है ये परेशानी
व्यापारिक वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात अप्रैल 2019 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 1.34 फीसदी बढ़कर 44.06 अरब डॉलर हो गया. वहीं कुल आयात पिछले साल के मुकाबले 4.53 फीसदी बढ़कर 52.83 अरब डॉलर हो गया.
HIGHLIGHTS
- अप्रैल में व्यापारिक वस्तुओं, सेवाओं का एक्सपोर्ट 1.34 फीसदी बढ़ा
- पिछले साल के मुकाबले इस साल अप्रैल में कुल इंपोर्ट 4.53 फीसदी बढ़ा
- अप्रैल के दौरान ऑयल इंपोर्ट में 9.26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई