Advertisment

विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट जारी, अब 87.8 करोड़ डॉलर घटा

आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 7 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए में कमी की वजह से आई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
IMF

बीते कई सप्ताहों से लगातार गिर रहा है विदेशी मुद्रा भंडार.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार फिर कमी आई है. 7 जनवरी 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर पर आ गया है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.466 अरब डॉलर घटकर 633.614 अरब डॉलर रहा था. इसी तरह 24 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 58.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.08 अरब डॉलर रह गया था. वहीं, 17 दिसंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में यह 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर था.

49.7 करोड़ डॉलर घटी एफसीए
आरबीआई के जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 7 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में यह गिरावट मुख्य रूप से फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए में कमी की वजह से आई है. एफसीए कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. रिजर्व बैंक ने कहा कि रिपोर्टिंग वीक में भारत की एफसीए 49.7 करोड़ डॉलर घटकर 569.392 अरब डॉलर आ गया. डॉलर में बताई जाने वाली एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी गणना में आता है.

यह भी पढ़ेंः गोवा चुनाव में आसान नहीं कांग्रेस की राह, टीएमसी है हमलावर

गोल्ड रिजर्व भी गिरा
इसके अलावा रिपोर्टिंग वीक में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 36 करोड़ डॉलर घटकर 39.044 अरब डॉलर हो गया. रिपोर्टिंग वीक में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ में देश का एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 19.098 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार भी 50 लाख डॉलर घटकर 5.202 अरब डॉलर रह गया है. 

HIGHLIGHTS

  • एफसीए 49.7 करोड़ डॉलर घटकर 569.392 अरब डॉलर के मुकाम पर
  • स्पेशल ड्राइंग राइट भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 19.098 अरब डॉलर
  • आईएमएफ में भी भारत का मुद्रा भंडार 50 लाख डॉलर घटा
INDIA भारत gold reserve IMF आईएमएफ Foreign Exchange विदेशी मुद्रा भंडार गोल्ड रिजर्व
Advertisment
Advertisment