India GDP Increased : 2024 में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.8 फीसदी के दर से विकास करेगी. ये अनुमान इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के ग्रोथ में जारी किया है. आईएमएफ ने भारत के लिए अपने ग्रोथ अनुमान को 6.5 से बढ़ाकर 6.8 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया है. बता दें कि जनवरी 2024 में जारी किए 6.5 फीसदी का अनुमान लगाया था. 2025 के लिए आईएमएफ ने अपने ग्रोथ अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है और 6.5 फीसदी ग्रोथ रेट रहने का अनुमान जताया गया है.
आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी करते हुए आईएमएफ ने कहा कि भारत में ग्रोथ मजबूत बना रहेगा और 2024 में 6.8 फीसदी और 2025 में 6.5 फीसदी जीडीपी रहने का अनुमान है. आईएमएफ के अनुसार, घरेलू डिमांड में तेजी और काम करने वाली आबादी के बढ़ने के चलते भारत के आर्थिक विकास में तेजी देखने को मिल सकती है. आईएमएफ ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के आर्थिक विकास के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 7.8 फीसदी कर दिया है जो सरकार के खुद के अनुमान 7.6 फीसदी से ज्यादा है.
Source : News Nation Bureau