Advertisment

GDP को लेकर केंद्र का पहला अनुमान! 2020-21 में हो सकती है 7.7 फीसदी गिरावट

केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की अनुमानित जीडीपी लगभग 7.7 फ़ीसदी रहने का अनुमान है जबकि 2019 - 20 में देश का जीडीपी 4.2 फ़ीसदी था. 

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
GDP

जीडीपी( Photo Credit : फाइल )

दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी के बीच देश की इकोनॉमी में काफी गिरावट देखने को मिली है. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-2021 के लिए देश की आर्थिक विकास दर यानि कि जीडीपी का पहला अनुमानित आंकड़ा जारी किया है. केंद्रीय सांख्यिकी विभाग ने वर्ष 2020-21 के लिए देश की अनुमानित जीडीपी लगभग 7.7 फ़ीसदी रहने का अनुमान है जबकि 2019 - 20 में देश का जीडीपी 4.2 फ़ीसदी था. 

Advertisment

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 134.50 लाख करोड़ रुपए रहेगी. एनएसओ की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में यह आंकड़ा 145.66 लाख करोड़ रुपए रहा था. इस प्रकार जीडीपी में इस साल 7.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की जाएगी. वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी 4.2 फीसदी की दर से बढ़ी थी.

Source : News Nation Bureau

इकॉनमिक ग्रोथ जीडीपी ग्रोथ GDP estimate एनएसओ का अनुमान Indian economy GDP News Economic Growth Rate कितनी रहेगी जीडीपी ग्रोथ gdp growth in 2020-21 economy gdp number in 2020-21 GDP Data
Advertisment
Advertisment