Advertisment

मांग बढ़ने से सेवा क्षेत्र में आई तेजी: PMI

मांग में सुधार होने के साथ मुद्रास्फीति के दबाव में नरमी से देश के सेवा क्षेत्र में अप्रैल में तेजी दर्ज की गई। एक प्रमुख व्यापक आर्थिक आंकड़े से यह जानकारी मिली है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मांग बढ़ने से सेवा क्षेत्र में आई तेजी: PMI

फाइल फोटो

Advertisment

मांग में सुधार होने के साथ मुद्रास्फीति के दबाव में नरमी से देश के सेवा क्षेत्र में अप्रैल में तेजी दर्ज की गई। एक प्रमुख व्यापक आर्थिक आंकड़े से यह जानकारी मिली है।

मौसमी समायोजित निक्केई इंडिया सर्विसेज पीएमआई बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स के मुताबिक, सेवा क्षेत्र में वृद्धि का मुख्य कारण नए ठेकों में तेजी, मांग की स्थितियों में सुधार और नौकरियों में बढ़ोतरी होने से आई है, जो साल 2011 के मार्च के बाद से सबसे बड़ी तेजी है।

देश का सेवा क्षेत्र का पीएमआई सूचकांक मार्च में 50.3 पर था, जो अप्रैल में बढ़कर 51.4 हो गया।

ये भी पढ़ें: पांच साल में 1,00,718 करोड़ रुपये की हुई बैंक धोखाधड़ी

इस सूचकांक में 50 से कम का अंक मंदी का और 50 से ज्यादा का अंक तेजी का सूचक है।

सेवा क्षेत्र के पीएमआई सूचकांक में बढ़ोतरी से अप्रैल में देश के निजी क्षेत्र के प्रदर्शन के सूचकांक में भी सुधार दर्ज किया गया है।

निक्केई इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स मार्च में 50.8 था, जो अप्रैल में बढ़कर 51.9 हो गया, जो कि तीन महीने की सर्वाधिक तेजी है।

इंडियन सर्विसेज पीएमआई सूचकांक के आंकड़ों के बारे में आईएचएस मार्किट की अर्थशास्त्री आशना डोढिया ने कहा, 'अप्रैल तिमाही में भारतीय सेवा क्षेत्र की रिपोर्ट सकारात्मक शुरुआत है और आगे मांग की स्थितियों में सुधार में इसमें और अधिक तेजी आएगी।'

ये भी पढ़ें: प्रेस स्वतंत्रता पर UNESCO की रिपोर्ट में कश्मीर+भारत लिखा, उठे सवाल

Source : IANS

INDIA PMI
Advertisment
Advertisment
Advertisment