Advertisment

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 74.07 पर हुआ बंद

भारतीय मुद्रा रुपये में सोमवार को फिर कमजोरी दर्ज की गई. रुपया डॉलर के मुकाबले 30 पैसे फिसलकर रिकार्ड निचले स्तर 74.07 पर बंद हुआ.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भ्रष्टाचार में चौथे नंबर पर है UP, पहले नंबर पर ये है महाभ्रष्ट राज्य

रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय मुद्रा रुपये में सोमवार को फिर कमजोरी दर्ज की गई. रुपया डॉलर के मुकाबले 30 पैसे फिसलकर रिकार्ड निचले स्तर 74.07 पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत में रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र की तुलना में कमजोरी के साथ 73.96 पर खुला और करोबार के अंत में 74.07 पर बंद हुआ. 

पिछले सत्र में रुपया 73.77 पर बंद हुआ था. 

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 97 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 97.39 अंकों की तेजी के साथ 34,474.38 पर और निफ्टी 31.60 अंकों की तेजी के साथ 10,348.05 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 35.37 अंकों की तेजी के साथ 34,412.36 पर खुला और 97.39 अंकों या 0.28 फीसदी तेजी के साथ 34,474.38 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,636.43 के ऊपरी स्तर और 33,974.66 के निचले स्तर को छुआ.


सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. सर्वाधिक तेजी वाले शेयरों में यस बैंक (7.08 फीसदी), रिलायंस (5.53 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (5.14 फीसदी) कोटक बैंक (4.87 फीसदी ) और एशियन पेंट्स (3.61 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में वेदांता लिमिटेड (10.78 फीसदी), एचडीएफसी (2.62 फीसदी), विप्रो (2.14 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.10 फीसदी) और टाटा मोटर्स (1.75 फीसदी) प्रमुख रहे. 

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 278.94 अंकों की तेजी के साथ 13,724.87 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 277.64 अंकों की गिरावट के साथ 13,562.62 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.3 अंकों की गिरावट के साथ 10,310.15 पर खुला और 31.60 अंकों या 0.31 फीसदी तेजी के साथ 10,348.05 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,398.35 के ऊपरी और 10,198.40 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के 19 में से सात सेक्टरों में तेजी रही. ऊर्जा (4.38 फीसदी), तेल और गैस (3.30 फीसदी), बैंकिंग (1.16 फीसदी), वाहन (0.73 फीसदी) और दूरंसचार (0.15 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - धातु (3.18 फीसदी), रियल्टी (3.13 फीसदी), आधारभूत सामाग्री (1.99 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.56 फीसदी) और उद्योग (1.46 फीसदी).

और पढ़ें- गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के साथ हिंसा मामले को लेकर बोले रिजिजू, अफ़वाहों से बचें

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 698 शेयरों में तेजी और 1,952 में गिरावट रही, जबकि 191 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.

Source : News Nation Bureau

sensex Market Rupee fall Indian Rupee Dollar rupee डॉलर बाजार रुपया
Advertisment
Advertisment