Indian Staffing Federation Report Latest News: अलग- अलग क्षेत्रों में लोगों को रोजगार दिलाने वाले ‘स्टाफिंग’ उद्योग ने रोजगार को लेकर एक बड़ा दावा किया है. स्टाफिंग उद्योग रोजमर्रा का सामान बनाने वाली कंपनियों, ई-कॉमर्स और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाती है.‘स्टाफिंग’ उद्योग का दावा है कि उसके द्वारा बीते वित्त 2021-22 में करीब 12.6 लाख कामगारों का रोजगार उपलब्ध करवाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटी सेक्टर में भी लोगों की मांग बढ़ी है. विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल होते काम की वजह से काम में कुशल नए कामगारों की मांग में इजाफा हुआ है.
इन क्षेत्रों में बढ़ी है अस्थाई कर्मचारियों की मांग
इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (ISF) की रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में अस्थायी कर्मचारियों की मांग में 3.6 फीसदी इजाफा हुआ है. बीते वित्त वर्ष में रोजमर्रा का सामान बनाने वाली कंपनियों, ई-कॉमर्स, स्वास्थ्य, लॉजिस्टिक और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में कर्मचारियों की मांग बढ़ी है.
ये भी पढ़ेंः भगोड़े विजय माल्या के बच्चों को चुकाना होगा कर्ज, जानिए कौन हैं तान्या और लीना माल्या
महिलाओं की भागीदारी ज्यों की त्यों रही
इंडियन स्टाफिंग फेडरेशन (ISF) की सालाना रिपोर्ट का दावा है कि बीते वित्त वर्ष अस्थायी कर्मचारियों में महिलाओं की भागीदारी 27 फीसदी रही थी. जबकि इससे पहले वित्त वर्ष में भी महिलाओं की भागीदारी 27 फीसदी ही रही थी. यानि इसमें कोई बदलाव नहीं रहा.
डिलवरी सेवाओं में युवाओं की जरूरत
रिपोर्ट का दावा है कि डिलवरी सेवाओं में लोगों को सबसे ज्यादा रोजगार मिला है. रोजगार पाने वाले लोगों में अधिकतर 25 से 30 साल के युवा रहे. कुल रोजगार पाने वाले लोगों में इनकी 40 फीसदी हिस्सेदारी रही.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan Mandhan Yojana: जानिए किन किसानों को मिलेगी 3000 रुपये की मासिक पेंशन
HIGHLIGHTS
- डिलवरी सेवाओं में युवाओं की हुई अधिकतर भर्ती
- आईटी सेक्टर में भी बढ़ी है कामगारों की मांंग