भारत का निर्यात मार्च में 11 फीसदी बढ़ा, आयात में मामूली वृद्धि

भारत का निर्यात इस साल मार्च में पिछले साल के मुकाबले 11.02 फीसदी बढ़कर 32.55 अरब डॉलर हो गया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत का निर्यात मार्च में 11 फीसदी बढ़ा, आयात में मामूली वृद्धि
Advertisment

भारत का निर्यात इस साल मार्च में पिछले साल के मुकाबले 11.02 फीसदी बढ़कर 32.55 अरब डॉलर हो गया. पिछले साल मार्च में देश निर्यात 29.32 अरब डॉलर था. ये आधिकारिक आंकड़े सोमवार को जारी किए गए. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, "मार्च 2019 में देश का निर्यात 32.55 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल मार्च में 29.32 अरब डॉलर था. इस प्रकार निर्यात में 11.02 फीसदी का इजाफा हुआ है."

मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 (अप्रैल-मार्च) में कुल निर्यात का मूल्य 331.02 अरब डॉलर रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 में निर्यात बिल 303.53 अरब डॉलर था. इस प्रकार बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर डॉलर के मूल्य में 9.06 फीसदी का इजाफा हुआ.

आंकड़ों के अनुसार, अकार्बनिक रसायन, इंजीनियरिंग गुड्स और ड्रग्स व फार्मास्युटिकल्स के निर्यात में आलोच्य महीने में ज्यादा वृद्धि हुई.

दूसरी ओर, आयात मार्च महीने में तकरीबन सपाट रहा और इसमें मामूली 1.44 फीसदी की वृद्धि हुई. देश का इस साल आयात मार्च में पिछले साल की समान अवधि के 42.82 अरब डॉलर से बढ़कर 43.44 अरब डॉलर हो गया.

मंत्रालय के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में कुल आयात 507.44 अरब डॉलर रहा जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में आयात 465.58 अरब डॉलर था. इस प्रकार पिछले वित्त वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 में डॉलर के मूल्य में आयात में 8.99 फीसदी की वृद्धि हुई.

Source : News Nation Bureau

India export increase in imports
Advertisment
Advertisment
Advertisment