Advertisment

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 427.67 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के अधिक निवेश और रुपये की विनिमय दर में स्थिरता से मुद्रा भंडार में तेजी रही. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 427.67 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर

विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड स्तर पर

Advertisment

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 जून को समाप्त सप्ताह में 1.262 अरब डॉलर बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 427.678 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के अधिक निवेश और रुपये की विनिमय दर में स्थिरता से मुद्रा भंडार में तेजी रही. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

यह भी पढ़ें: आज वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी
इससे पहले के समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.215 अरब डॉलर बढ़कर 426.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. मौजूदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.252 अरब डॉलर बढ़कर 399.902 अरब डॉलर हो गई है. यह विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक है.

यह भी पढ़ें: Modi Budget 2.0: देश के विकास को गति देने वाला बजट, उद्योगपतियों ने जताई खुशी

इस दौरान देश का सोना भंडार 22.958 अरब डॉलर के पूर्वस्तर पर रहा. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से विशेष आहरण अधिकार 30 लाख डॉलर बढ़कर 1.456 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वहीं अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश का भंडार 70 लाख डॉलर बढ़कर 3.361 अरब डॉलर हो गया.

News in Hindi latest-news business news in hindi RBI Reserve Bank Foreign Currency Reserves IMF foreign currency headlines
Advertisment
Advertisment
Advertisment