देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.64 अरब डॉलर घटा

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.7 अरब डॉलर रहा, जो 1,449.2 अरब रुपये के बराबर है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
देश का विदेशी पूंजी भंडार 2.64 अरब डॉलर घटा

विदेशी पूंजी भंडार घटा (आईएएनएस)

Advertisment

देश का विदेशी पूंजी भंडार 25 मई को समाप्त सप्ताह में 2.64 अरब डॉलर घटकर 415.05 अरब डॉलर हो गया, जो 28,168.7 अरब रुपये के बराबर है। 

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.63 अरब डॉलर घटकर 389.82 अरब डॉलर हो गया, जो 26,479.4 अरब रुपये के बराबर है। 

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।

आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 1.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.7 अरब डॉलर रहा, जो 1,449.2 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.42 करोड़ डॉलर घटकर 1.50 अरब डॉलर हो गया, जो 102 अरब रुपये के बराबर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 1.42 करोड़ डॉलर घटकर 2.03 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 138.1 अरब रुपये के बराबर है।

और पढ़ें- सेंसेक्स में 262 अंकों की तेजी, निफ्टी 10,600 के पार हुआ बंद

Source : IANS

economy Foreign Exchange Reserves Finance Forex Reserve Foreign exchange market Indias Forex reserve
Advertisment
Advertisment
Advertisment