Advertisment

पेप्‍सिको की पूर्व CEO इंदिरा नूई हो सकती हैं विश्‍व बैंक की नई अध्‍यक्ष

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए शीतल पेय बनाने वाली वैश्विक कंपनी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इन्दिरा नूई का नाम आगे चल रहा है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पेप्‍सिको की पूर्व CEO इंदिरा नूई हो सकती हैं विश्‍व बैंक की नई अध्‍यक्ष

इंदिरा नूई (फाइल फोटो)

Advertisment

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के लिए शीतल पेय बनाने वाली वैश्विक कंपनी पेप्सिको की पूर्व सीईओ इन्दिरा नूई का नाम आगे चल रहा है. व्हाइट हाउस इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है. भारत में पैदा हुईं 63 वर्षीय नूई 12 साल तक पेप्सिको की सीईओ रहने के बाद पिछले साल अगस्‍त में पद छोड़ दिया था. ‘The New York Times’ की एक खबर के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ‘नूई को प्रशासनिक सहयोगी’ बताया है. बता दें कि इवांका विश्व बैंक के नये प्रमुख के लिए नामांकन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा रही हैं. इस प्रक्रिया से अवगत कुछ लोगों के हवाले से कहा जा रहा है कि विश्वबैंक प्रमुख के चयन की प्रक्रिया अभी प्रारंभिक चरण में है. प्राय: ऐसा होता है कि ऐसे अहम पदों के लिए नामांकन पर अंतिम निर्णय होने तक शुरुआती दावेदार दौड़ से बाहर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें : अंतरिम बजट में बढ़ सकती है आयकर छूट की सीमा, मध्यम वर्ग को खुश करने की कोशिश

हालांकि अब तक यह अस्पष्ट है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा नामित किये जाने पर नूई अपने नामांकन को स्वीकार करेंगी या नहीं. खबरों के मुताबिक ट्वीट में नूई को ‘मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत’ बताकर इवांका ने पेप्सिको की पूर्व सीईओ का नाम विश्वबैंक के संभावित उत्तराधिकारी के पद के लिए आगे किया है. विश्वबैंक के वर्तमान अध्यक्ष जिम योंग किम ने इस महीने की शुरुआत में ऐलान किया है कि वह फरवरी में अपना पद छोड़ देंगे. इसके बाद वह निजी अवसंरचना से जुड़ी निवेश कंपनी से जुड़ेंगे.

(इंदिरा नूई)

इससे पहले ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ ने रविवार को कहा था कि जिम योंग किम का स्थान लेने वाले संभावित अमेरिकी उम्मीदवारों में 37 वर्षीय इवांका और संयुक्तराष्ट्र में वाशिंगटन की पूर्व राजदूत निक्की हेली का नाम भी चल रहा है. हालांकि व्हाइट हाउस की संचार उप निदेशक जेसिका डिट्टो ने इन खबरों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा, ‘‘वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन और व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुलवाने ने इवांका से अनुरोध किया है कि वह विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के चयन के काम में प्रशासन की मदद करें क्योंकि उन्होंने पिछले दो वर्षों में विश्वबैंक के नेतृत्व के साथ निकटता से काम किया है.’’

यह भी पढ़ें : इन 6 गलतियों से डूब जाता है आपका बीमा का पैसा, समय रहते सुधार लें

पारंपरिक तौर पर विश्व बैंक का अध्यक्ष कोई अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कोई यूरोपीय ही होता है. वर्ष 2012 में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण कोरिया के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. जिम योंग किम को इस पद पर नियुक्त कराया था. डॉ. किम लंबे समय तक विश्व स्वास्थ्य संगठन में काम कर चुके हैं.

Source : PTI

white-house Donald Trump World Bank world bank president Indira Nooyi Iwanka Trump
Advertisment
Advertisment
Advertisment