इंफोसिस सैलरी विवाद पर चेयरमैन की सफाई, कहा-सब ठीक है कंपनी में

बीते कुछ दिनों से इंफोसिस में चल रहे कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मुद्दे पर कंपनी के चेयरमेन आर शेषशायी और सीईओ विशाल सिक्का ने मीडिया को सफाई दी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
इंफोसिस सैलरी विवाद पर चेयरमैन की सफाई, कहा-सब ठीक है कंपनी में

विशाल सिक्का

Advertisment

बीते कुछ दिनों से इंफोसिस में चल रहे कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मुद्दे पर कंपनी के चेयरमेन आर शेषशायी और सीईओ विशाल सिक्का ने मीडिया को सफाई दी है। कंपनी के चेयरमैन आर शेषशायी ने फाउंडर्स की ओर से सैलरी विवाद पर स्थिति साफ करते हुए कहा कि इंफोसिस में सब ठीक चल रहा है। 

फाउंडर्स की चिंताओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा,' इंफोसिस कॉर्पोरेट गवर्नेंस की मिसाल है और सीईओ विशाल सिक्का की सैलरी कंपनी में उनके लंबे समय तक बने रहने के लिए उनके अच्छे काम को देखते हुए बढ़ाई गई थी।'

आर शेषशायी ने कहा,' विशाल सिक्का की सैलरी बढ़ाने पर बोर्ड और शेयरधारकों की मंज़ूरी ली गई थी।'

इसे भी पढ़ें: इनफोसिस में मचा घमासान, फाउंडर्स ने उठाया विशाल सिक्का के वेतन का मुद्दा

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से इंफोसिस में बोर्ड और फाउंडर्स के बीच में विवाद चल रहा था। इसी बीच कंपनी के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने भी कंपनी के अंदर चल रहे कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दे पर अपनी चिंताएं व्यक्त की थी। 

वहीं, कंपनी के सीईओ विशाल सिक्का ने भी मीडिया में आई रिपोर्ट्स को कंपनी की छवि ख़राब करने वाला बताया था और बोर्ड और फाउंडर्स के साथ सब कुछ ठीक होने की बात कही थी।

Source : News Nation Bureau

Vishal Sikka
Advertisment
Advertisment
Advertisment