Advertisment

इंफोसिस 30 नवंबर से लाएगी 13,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक ऑफर

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने कहा कि कंपनी 30 नवंबर से 13,000 करोड़ रुपये के शेयर बॉयबैक का ऑफर लाएगी जोकि 14 दिसंबर तक चलेगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
इंफोसिस 30 नवंबर से लाएगी 13,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक ऑफर

नंदन नीलेकणि, गैर कार्यकारी निदेशक, इंफोसिस (फोटो क्रेडिट- आईएनएस)

Advertisment

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस 30 नवंबर से 13,000 करोड़ रुपये का शेयर बॉयबैक ऑफर लाएगी जोकि 14 दिसंबर तक खुला रहेगा।

रेग्युलेटरी फाइलिंग में बायबैक की तारीखों को रेखांकित करते हुए, इंफोसिस ने 16 नवंबर को दिए गए पत्र के माध्यम से बायबैक के प्रस्ताव के मसौदा पत्र पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से टिप्पणियां प्राप्त की है।

कंपनी की बीएसई फाइलिंग के मुताबिक बॉयबैक 30 नवंबर को खुलेगा और 14 दिसंबर तक जारी रहेगा। इंफोसिस के 36 साल लंबे कारोबारी इतिहास में यह पहला बायबैक होगा। जिसमें कंपनी 1,150 रुपये प्रति शेयर के भाव से 11.30 करोड़ शेयर बायबैक करेगी।

मूडीज ने 14 साल बाद बढ़ाई भारत की रेटिंग, नोटबंदी और GST को बताया फायदे का सौदा

शेयर बायबैक दरअसल कंपनी का अर्निंग पर शेयर बढ़ाता है और शेयरधारकों को सरप्लस कैश वापस कराता है जबकि बाजार की कमज़ोर स्थिति में कंपनी के शेयर प्राइस को संभालता है। 

इस साल के शुरू में, कंपनी की प्रतिद्वंदी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने 16,000 करोड़ रुपये का मेगा बायबैक ऑफर पूरा किया था। साथ ही दूसरे कंपीटिटर्स जैसे कॉग्नीजेंट, विप्रो और माइंडट्री ने भी ऐसी ही घोषणाएं की थी।

कैसे होता है बायबैक?

बायबैक के लिए कंपनी के पास दो तरीके होते हैं। पहला टेंडर ऑफर के ज़रिए दूसरा ओपन मार्केट द्वारा। टेंडर ऑफर में कंपनी शेयरों की संख्या बता कर ऑफर जारी करती हैं जितने शेयर कंपनी बायबैक करना चाहती है और इन शेयरों को खरीदने के लिए प्राइस-रेंज का संकेत देती है।

यूपी सीएम योगी से मिले बिल गेट्स, निवेश संबंधी प्रस्तावों पर हुई चर्चा

इस ऑफर को लेने वाले निवेशकों को आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होता है। इस आवेदन में निवेशकर कंपनी को बताता है कि वह कितने शेयर टेंडर करना चाहता है और इसके लिए क्या कीमत चाहता है।

अक्सर टेंडर ऑफर बायबैक की कीमत ओपन मार्केट में शेयरों के दाम से ज़्यादा होती है। यहां कंपनी अगर निवेशक द्वारा शेयर को स्वीकार कर रही है तो उसे ऑफर क्लोज़ होने के 15 दिन के अंदर जानकारी देनी होगी। दूसरे ऑप्शन ओपन मार्केट के ज़रिए कंपनी धीरे-धीरे शेयर बाज़ार से ही शेयर वापस खरीदना शुरु कर सकती है।

कंपनियां क्यों करती हैं शेयर बायबैक?

कंपनियां कुछ ख़ास परिस्थितियों में ही शेयर बायबैक करती हैं। पहला तब जब कंपनी यह महसूस करें कि उसकी कंपनी के शेयरों की कीमत बाज़ार में कुछ ज़्यादा ही टूट रही है।

दूसरा ऐसा कंपनी तब करती है जब वो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती हो, ऐसा करके कंपनी टेकओवर की संभावनाओं को ख़त्म कर कंपनी पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिश करती है।

यह भी पढ़ें: Tumhari sulu movie review: लेट नाइट रेडियो जॉकी बनी विद्या बालन ने जीता सबका दिल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • इंफोसिस का 13000 करोड़ रुपये का बायबैक ऑफर
  • शेयर बायबैक ऑफर 30 नवंबर से खुलेगा
  • 14 दिसंबर तक खुला रहेगा बायबैक ऑफर

Source : News Nation Bureau

Infosys Nandan Nilekani Share Buy Back
Advertisment
Advertisment