अर्थव्यवस्था की बिगड़ी चाल, कोर सेक्टर की खराब हालत के बाद दो सालों के निचले स्तर पर पहुंचा IIP

जून महीने में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) ग्रोथ रेट फिसलकर दो साल के निचले स्तर पर चला गया।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
अर्थव्यवस्था की बिगड़ी चाल, कोर सेक्टर की खराब हालत के बाद दो सालों के निचले स्तर पर पहुंचा IIP

जून में IIP में जबरदस्त गिरावट (फाइल फोटो)

Advertisment

जून महीने में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) ग्रोथ रेट फिसलकर दो साल के निचले स्तर पर चला गया। 

जून में इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर का आउटपुट 9.8 फीसदी से कम होकर 2.1 फीसदी हो गया जबकि माइनिंग सेक्टर का आउटपुट 10.2 फीसदी से कम होकर 0.4 फीसदी हो गया। वहीं जून में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आउटपुट 7.5 फीसदी से कम होकर -0.4 फीसदी हो गया।

आईआईपी वैसा इंडेक्स होता है, जिसकी मदद से माइनिंग, इलेक्ट्रिसिटी और मैन्युफैक्चरिंग समेत अर्थव्यवस्था के अन्य अहम सेक्टर के ग्रोथ का आकलन किया जाता है।

जून महीने में आईआईपी ग्रोथ रेट 0.1 फीसदी रही जबकि मई महीने में आईआईपी आउटपुर को संशोधित कर 2.8 फीसदी किया गया था। आईआईपी के खराब आंकड़ों से देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले कोर सेक्टर के खराब आंक़ड़ों की वजह से ग्रोथ रेट पर दबाव बना हुआ है। जून महीने में देश के 8 बुनियादी उद्योगों (कोर सेक्टर) की ग्रोथ रेट 0.4 फीसदी रही। जबकि मई में कोर सेक्टर के उत्पादन में 4.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

पिछले साल जून महीने में 8 बुनियादी सेक्टर का ग्रोथ रेट 7 फीसदी थी। आठ बुनियादी सेक्टर में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफायनरी प्रॉडक्ट्स, फर्टिलाइजर, इस्पात, सीमेंट और बिजली उत्पादन शामिल है।

जीएसटी और मांग में कमी से मैन्युफैक्चरिंग में गिरावट, PMI इंडेक्स 50 से नीचे फिसला

आठ बुनियादी सेक्टर के ग्रोथ रेट से देश की अर्थव्यवस्था की हालत का अंदाजा लगाया जाता है। जून महीने में कोर सेक्टर की ग्रोथ रेट में आई जबरदस्त गिरावट अर्थव्यवस्था की चुनौतीपूर्ण तस्वीर पेश करती है।

गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ रेट कम होकर 6.1 फीसदी हो गई। पिछले वित्त वर्ष 2016-17 की आखिरी तिमाही में ग्रोथ रेट के कम होकर 6.1 फीसदी होने की वजह से पूरे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी की दर कम होकर 7.1 फीसदी हो गई।

पिछले साल जून में इन क्षेत्रों ने 7 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की थी। पिछले साल जून महीने से तुलना की जाए तो इस साल बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में मामूली इजाफा हुआ है। देश के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में इन बुनियादी उद्योगों की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है।

आर्थिक मोर्चे पर बिगड़े हालात, एक साल में 7% से घटकर 0.4% हुई कोर सेक्टर ग्रोथ रेट

HIGHLIGHTS

  • जून महीने में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) ग्रोथ रेट फिसलकर दो साल के निचले स्तर पर चला गया
  • जून महीने में आईआईपी की ग्रोथ रेट कम होकर 0.1 फीसदी हो गई
  • आईआईपी के खराब आंकड़ों से देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ा दी है

Source : News Nation Bureau

June IIP Core Sector
Advertisment
Advertisment
Advertisment