बैंक फर्जीवाड़ा मामला: सिंभावली शुगर लिमिटेड ने कहा, सभी लेनदारों के पैसे वापस करेगी कंपनी

बता दें कि सीबीआई ने 97.85 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में सिंभावली शुगर लिमिटेड, इसके सीएमडी गुरमीत सिंह मान, डिप्टी एमडी गुरुपाल सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
बैंक फर्जीवाड़ा मामला: सिंभावली शुगर लिमिटेड ने कहा, सभी लेनदारों के पैसे वापस करेगी कंपनी

सिंभावली शुगर लिमिटेड (फाइल फोटो)

Advertisment

बैंक फर्ज़ीवाड़ा मामले में सीबीआई जांच झेल रही यूपी की सिंभावली शुगर लिमिटेड कंपनी ने कहा है कि वह ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (ओबीसी) और अन्य सभी उधारदाताओं के सारे कर्ज़ निश्चित समय सीमा में लौटा देंगे।

बता दें कि सीबीआई ने 97.85 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में सिंभावली शुगर लिमिटेड, इसके सीएमडी गुरमीत सिंह मान, डिप्टी एमडी गुरुपाल सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में अज्ञात बैंक अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।

सिंभावली शुगर लिमिटेड कंपनी पर लगभग 200 करोड़ रुपये का घपला करने का आरोप है।

कंपनी की तरफ से एक जवाब फ़ाइल की गई है जिसमें कहा गया है, 'कंपनी और प्रबंधन ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स समेत सभी लेनदारों के पैसे जल्द ही वापस कर देगी। इसके अलावा सीबीआई को जांच में जो भी मदद चाहिए वह की जाएगी।'

इससे पहले बैंक की ओर से दायर की गई शिकायत में कहा गया कि कंपनी ने साल 2011 में रिजर्व बैंक की गन्‍ना किसानों के लिए लाई गई योजना के तहत 97.85 करोड़ का लोन लिया था।

इस रकम को गन्‍ना किसानों को वित्‍तीय मदद के रूप में बांटना था, लेकिन कंपनी ने फर्जीवाड़ा करके इस रकम को अपने काम के लिए खर्च कर लिया। 31 मार्च 2015 को यह लोन एनपीए बन गया।

और पढ़ें: OBC बैंक घोटाले में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद समेत 13 पर केस दर्ज

जिसके बाद कंपनी ने पिछले लोन को चुकाने के लिए 110 करोड़ रु का नया लोन लिया। एफआईआर के अनुसार दूसरे लोन को नोटबंदी के 20 दिन बाद 29 नवंबर 2016 को एनपीए घोषित कर दिया गया।

एफआईआर के अनुसार बैंक से 97.85 करोड़ रु की धोखाधड़ी का मामला है लेकिन असल में बैंक को 109.08 करोड़ रु का नुकसान हुआ है।

सीबीआई ने सिंभावली शुगर्स लिमिटेड के खिलाफ मामले के सिलसिले में दिल्ली और उत्तरप्रदेश में कई स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के साथ सीबीआई ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बैंक ने कंपनी के खिलाफ 17 नवंबर 2017 को शिकायत की थी लेकिन सीबीआई ने 22 फरवरी 2018 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की।

गौरतलब है कि यह कंपनी शुगर रिफाइनरी कंपनियों की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक है। यह कंपनी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में भी लिस्टेड है।

और पढ़ें- OBC बैंक घोटाले में कैप्टन अमरिंदर के दामाद का आया नाम, कांग्रेस के ट्वीट डिलीट करने पर शाह ने ली चुटकी

Source : News Nation Bureau

cbi amarinder singh Oriental Bank of Commerce Simbhaoli Sugars OBC bank
Advertisment
Advertisment
Advertisment