दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी हजारों कर्मचारी को नौकरी से निकालने जा रही है।
टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी क्लाउड सर्विस पर फोकस करने जा रही है और इस वजह से अपने प्रबंधन को रिस्ट्रक्चर करने की योजना पर गंभीरता से काम कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी इस हफ्ते ही कर्मचारियों को बाहर का रास्ता धिका सकती है।
कंपनी एज्यूरे बिजनेस पर फोकस करेगी, जिसका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। पिछले साल जुलाई में कंपनी ने कुल 2,850 नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी। इसी योजना के तहत कंपनी ने जनवरी में कहा था कि उसकी योजना 700 नौकरियों को कम करने की है।
एक और रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 5 जुलाई से अपनी नई योजनाओं की घोषणा करने जा रही है।
HIGHLIGHTS
- दुनिया की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है
- कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी हजारों कर्मचारी को नौकरी से निकालने जा रही है
Source : News Nation Bureau