Advertisment

मूडीज ने भारत की जीडीपी ग्रोथ को लेकर जारी किया नया अनुमान, पढ़ें पूरी खबर

मूडीज ने 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 8.9 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान जताया है जबकि इससे पहले उसने 9.6 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान लगाया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Moodys Investors Service

मूडीज इंवेस्टर सर्विसेस (Moodys Investors Service)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर सर्विसेस (Moody's Investors Service) ने 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान में अपने पिछले अनुमान के मुकाबले कुछ सुधार किया है. मूडीज ने 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में 8.9 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान जताया है जबकि इससे पहले उसने 9.6 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान लगाया था. मूडीज ने कहा लंबे और कड़े लॉकडाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था फिर पटरी पर लौट रही है, लेकिन यह सुधार बिखरा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दिया बड़ा झटका, इन कंपनियों में नहीं होगा अमेरिकी निवेश

मूडीज ने 2021 के लिए आर्थिक ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 8.6 फीसदी किया
अपनी वैश्विक वृहद परिदृश्य 2021-22 रपट में मूडीज ने 2021 के लिए भी देश की आर्थिक वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 8.6 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह 8.1 प्रतिशत था. वर्ष 2019 में भारत ने 4.8 प्रतिशत की दर से आर्थिक वृद्धि की थी. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि 2020 के कैलेंडर वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था 8.9 प्रतिशत सिकुड़ने का अनुमान है. पहले यह अनुमान 9.6 प्रतिशत की गिरावट का था. लंबे और कड़े लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में अप्रैल-जून तिमाही में करीब 24 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. 

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने पेंशनर्स के लिए शुरू की बड़ी सुविधा, घर बैठे हो जाएगा ये काम

देश में 69 दिन का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन रहा. इसके बाद कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए राज्य और स्थानीय स्तर पर इसका बार-बार विस्तार किया गया. लॉकडाउन में ढील धीरे-धीरे चरणों में दी गयी जबकि स्थानीय स्तर पर रोकथाम क्षेत्र में प्रतिबंध बने हुए हैं.

Indian economy भारतीय अर्थव्यवस्था India GDP Indian GDP Growth GDP News Coronavirus Epidemic जीडीपी Moodys Investors Service मूडीज इंवेस्टर सर्विसेस
Advertisment
Advertisment
Advertisment