Advertisment

मूडीज के निर्णय से भारतीय अर्थव्यवस्था का बदलेगा मूड: अरविंद सुब्रमण्यन

अमेरिकी एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद भारत की साख को अपने वर्गीकरण में ऊंचा करते हुए बीएए2 श्रेणी में रखा है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
मूडीज के निर्णय से भारतीय अर्थव्यवस्था का बदलेगा मूड: अरविंद सुब्रमण्यन
Advertisment

वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन समेत सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने भारत की वित्तीय साख को ऊंची श्रेणी में रखने के अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इसकी बहुत पहले से अपेक्षा थी।

सुब्रमण्यन ने कहा, यह स्वागतयोग्य कदम है, लेकिन हमारा यह भी मानना है कि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। यह सरकार द्वारा वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और दिवाला कानून जैसे सुधार के उपयों का नतीजा है। हमें इन सभी चीजों को संदर्भ में रखने की जरूरत है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, सरकार रोजगार वृद्धि, आर्थिक वृद्धि, निवेश में सुधार- घरेलू मोर्चे पर वह सब करने जा रही है जो उसे करना है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह एसऐंडपी और फिच जैसी एजेंसियों द्वारा भी रेटिंग में सुधार किए जाने की उम्मीद रखते हैं, सुब्रमण्यन ने कहा, उम्मीद करते हैं कि वे एक-दूसरे के विपरीत नहीं होंगे।

मूडीज़ रेटिंग पर यशवंत सिन्हा का तंज- संसद में मिडनाइट सेरेमनी कर मनाएं जश्न

उन्होंने इसके पहले कहा था कि रेटिंग एजेंसियां भारत और चीन की रेटिंग करने में असंगत नीतियां अपनाती रही हैं। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग ने कहा कि रेटिंग में सुधार निश्चित तौर पर भारत द्वारा किए जा रहे ढांचागत एवं संस्थागत सुधारों का अनुमोदन है।

गर्ग ने कहा, राजकोषीय मजबूती, ऋण पर नियंत्रण आदि जैसे जो भी कदम सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में उठाए हैं, उनको मान्यता दी गई है। उनका आगे चल कर इसमें थोड़ी वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं। इस तरह वे कर्ज की वास्तविक दशा और दिशा के प्रति सजग हैं। हम निश्चित तौर पर वित्तीय (मजबूती) की राह पर बने रहने को प्रतिबद्ध हैं।

अगले महीने होने वाली राजकोषीय घाटा समीक्षा के दौरान सरकार द्वारा रेटिंग को ध्यान में रखने के बाबत पूछे जाने पर सुब्रमण्यन ने कहा, सरकार की नीतियां इस बात पर निर्भर करती हैं कि हमें हमारे अपने लक्ष्यों, वृहद आर्थिक सुधारों और आर्थिक वृद्धि में तेजी के प्रति क्या करना है।

मूडीज ने 14 साल बाद बढ़ाई भारत की रेटिंग, नोटबंदी और GST को बताया फायदे का सौदा

वित्तीय सचिव हसमुख अढिया ने भी कहा कि सरकार द्वारा दीर्घकालिक सुधारों और राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिए चुने गए रास्ते को निवेशकों द्वारा पहले ही मान्यता दी जा चुकी है।

उन्होंने ट्वीट किया, रेटिंग एजेंसी ने भी अब इसे औपचारिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। यह स्वागतयोग्य है। सुब्रमण्यन के अनुसार, रेटिंग बेहतर किया जाना जीएसटी, बैंकों की पुनर्पूंजीकरण योजना, दिवाला एवं शोधन संहिता और वृहद आर्थिक स्थायित्व जैसे सुधारों को मान्यता देना है।

GST का फायदा लोगों तक पहुंचाने के लिए केंद्र ने एंटी प्रॉफीटियरिंग अथॉरिटी के गठन को दी मंजूरी

इन अधिकारियों का अनुमान है कि वित्तीय साख का निर्धारण करने वाली एसऐंडपी और फिच जैसी दूसरी अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां भी अब अपने आकलन में भारत की साख का स्तर ऊंचा करेगी।

अमेरिकी एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद भारत की साख को अपने वर्गीकरण में ऊंचा करते हुए बीएए2 श्रेणी में रखा है। पहले उसने देश को इससे नीचे बीएए3 श्रेणी में रख रखा था।

इससे सरकार और उसकी एजेंसिंयों तथा बैंकों को विदेशों में अपेक्षाकृत अधिक उदार शर्त पर ऋण मिलने की संभावना बढती है।

PMAY के तहत मिलने वाले घरों के कार्पेट एरिया बढ़ाने की केंद्र ने दी मंजूरी

Source : News Nation Bureau

GST demonetisation moody Arvind Subramanian
Advertisment
Advertisment