रिलायंस की 40वीं वार्षिक सालाना बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिता धीरुभाई अंबानी को याद किया। अंबानी ने कहा कि रिलायंस की 40 सालों की यात्रा और सफलता का श्रेय उनके पिता धीरुभाई अंबानी को जाता है।
अंबानी ने कहा कि 1977 में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 10 करोड़ रुपये था जो अब 5 लाख करोड़ रुपये हो चुका है और कंपनी ने प्रत्येक ढ़ाई साल में निवेशकों की रकम क दोगुना किया है।
मुकेश अंबानी का इंडिपेंडेस गिफ्ट, मुफ्त में देंगे 4G जियो फोन
रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी की 10 बड़ी घोषणाएं:
रिलायंस AGM में भावुक हुए मुकेश अंबानी, 1977 में 10 करोड़ की रिलायंस आज 5 लाख करोड़ रुपये की बनी कंपनी।
40 साल में रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी बनी और आज कंपनी का हर प्रॉडक्ट विश्व स्तरीय है।
1977 में रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 10 करोड़ रुपये था जो 2017 में बढ़कर 5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
मुकेश अंबानी ने कंपनी की सफलता का श्रेय धीरुभाई अंबानी और मां कोकिला बेन को दिया।
कंपनी के 40 वें एजीएम पर निवेशकों को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि 1977 में कंपनी में किया गया 1,000 रुपये का निवेश आज की कीमत में 16 लाख 54 हजार 503 रुपये है।
40 सालों में 10 करोड़ से 5 लाख करोड़ रुपये की कंपनी बनी RIL: अंबानी
1977 से 2017 के बीच कंपनी ने निवेशकों को 1600 गुना का रिटर्न दिया। अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने हर ढ़ाई साल में निवेशकों के पैसे को दोगुना किया है।
जियो की सफलता को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने लगातार रिकॉर्ड बना रही है।
अंबानी ने कहा कि 170 दिनों के भीतर जियो सर्विस ने 10 करोड़ से अधिक कस्टमर जोड़े हैं।
जियो की लॉन्चिंग के बाद छह महीनों में भारत में डेटा की खपत 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 120 करोड़ जीबी हो गई।
जियो ने औसतन हर दिन एक सेकेंड में 7 कस्टमर्स जोड़े हैं। जियो कस्टमर्स ने एक महीने में 125 करोड़ जीबी डेटा का इस्तेमाल किया।
HIGHLIGHTS
- रिलायंस की 40वीं वार्षिक सालाना बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिता धीरुभाई अंबानी को याद किया
- अंबानी ने कहा कि रिलायंस की 40 सालों की यात्रा और सफलता का श्रेय उनके पिता धीरुभाई अंबानी को जाता है
Source : News Nation Bureau