Advertisment

रिलांयस इंडस्ट्री ने चौथी तिमाही में कमाया शानदार मुनाफा, कमाई भी बढ़ी

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने शानदार मुनाफा कमाया है। वित्तीय वर्ष 2017 की आखिरी तिमाही में रिलायंस का स्टैंडलोन मुनाफा 1.6 प्रतिशत बढ़कर 8151 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 8082 करोड़ रुपये था।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
रिलांयस इंडस्ट्री ने चौथी तिमाही में कमाया शानदार मुनाफा, कमाई भी बढ़ी

रिलांयस इंडस्ट्री ने चौथी तिमाही में कमाया शानदार मुनाफा, कमाई भी बढ़ी (फाइल फोटो)

Advertisment

वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने शानदार मुनाफा कमाया है। वित्तीय वर्ष 2017 की आखिरी तिमाही में रिलायंस का स्टैंडलोन मुनाफा 1.6 प्रतिशत बढ़कर 8151 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 8082 करोड़ रुपये था। 

चौथी तिमाही में रिलायंस की स्टैंडअलोन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 74, 589 करोड़ रुपये आंकी गई है। जबकि इससे पहले तीसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्टैंडअलोन आय 66,606 करोड़ रुपये आंकी गई थी।

Reliance Jio अब इन यूज़र्स के नंबर कर रहा है बंद, जानिए अब क्या कर सकते हैं

वहीं, तिमाही आधार पर इस दौरान रिलायंस का स्टैंडअलोन एबिटडा 10,604 करोड़ रुपये से बढ़कर 12, 416 करोड़ रुपये रहा। जबकि एबिटडा मार्जिन 15.9% से घटकर 15.1% रहा है।

इसके अलावा रिलांयस इंडस्ट्रीज़ का चौथी तिमाही के दौरान ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन भी बढ़ा है। चौथी तिमाही में यह 11.50 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया जबकि इससे पहले तीसरी तिमाही में यह 10.8 डॉलर प्रति बैरल था।

Reliance jio ने बढ़ाई 'धन धना धन' ऑफर की तारीख, जानिए कब तक है ऑफर

वहीं, रिफाइनिंग कारोबार की बिक्री भी 20% बढ़ी है। रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी ने सालान आधार पर 18.8% ज़्यादा मुनाफा कमाया है। वित्तीय वर्ष 2017 में रिलायंस ने कुल 29,901 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है।

वहीं रिफाइनिंग और पेट्रो केमिकल कारोबार में भी रिकॉर्ड मुनाफा हासिल हुआ है। 60.2% रेवेन्यू ग्रोथ के साथ कंपनी के रिटेल कारोबार ने भी उत्साहजनक प्रदर्शन किया है।

बता दें कि हाल ही में रिलायंस ने जियो मोबाइल नेटवर्क को दुनिया का सबसे बड़ा डेटा नेटवर्क घोषित किया था। जियो के ज़्यादातर ग्राहक प्राइम मेंबर हैं और 31 मार्च 2017 तक के आंकड़ों के हिसाब से जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या करीब 11 करोड़ हो चुकी है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Mukesh Ambani Reliance Industries Quarterly Results
Advertisment
Advertisment