मुंबई एयरपोर्ट ने तोड़ा अपना ही पुराना रिकॉर्ड, एक दिन में इतनी फ्लाइट ने किया टेकऑफ और लैंडिंग

11 नवंबर, 2023 को एक दिन में मुंबई एयरपोर्ट से 1,032 विमानों ने आवागमन कर रिकॉर्ड बनाया. 11 नवंबर को 1,032 फ्लाइट्स का रिकॉर्ड बना. जिसने 2018 के 1,004 एटीएम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mumbai Airport

Mumbai Airport ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, दिवाली के मौके पर देशभर में लोगों ने जमकर यात्राएं की फिर चाहे वह ट्रेन से हो, बस से हो या फिर हवाई जहाज से. दिवाली के मौके पर हवाई यात्राओं में भी भारी बढ़ोतरी हुई. परिवार के साथ दिवाली मनाने के लिए लोगों ने एक शहर से दूसरे शहर के बीच जमकर यात्राएं की. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दीवाली पर यानी 11 से 13 नवंबर तक कुल 516,562 लोगों ने हवाई जहाज से यात्रा की इसे सीएसएमआईए (Mumbai Airport) की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: SA vs AUS Live : साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया पहले करेगी गेंदबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग11

मुंबई एयरपोर्ट ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड

बता दें कि 11 नवंबर, 2023 को एक दिन में मुंबई एयरपोर्ट से 1,032 विमानों ने आवागमन कर रिकॉर्ड बनाया. 11 नवंबर को 1,032 फ्लाइट्स का रिकॉर्ड बना. जिसने 2018 के 1,004 एटीएम के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि दीवाली का मौका मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए कई मायनों में शुभ भी रहा. क्यों कि यात्रियों ने दीवाली वीक के दौरान छुट्टियों का खूब आनंद लिया.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने बच्चों के साथ की मस्ती, कभी लड़ाया सिर तो कभी माथे पर चिपकाया सिक्का

क्योंकि इस दिवाली पर सीएसएमआईए से कुल 516,562 यात्रियों ने यात्रा की, जिनमें से 354,541 यात्रियों ने घरेलू जबकि 162,021 यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स लीं. इस सप्ताह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने  2,137 घरेलू उड़ानों और 757 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ 2,894 से अधिक फ्लाइस्ट ने लैंड या टेकऑफ किया.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: बीजेपी ने जयपुर में जारी किया संकल्प पत्र, नड्डा बोले- जनता को मिलेंगी विशेष सुविधाएं

161,419 यात्रियों ने की यात्रा

इसके अलावा 11 से 13 नवंबर के बीच ज्यादातर लोगों ने घरेलू रूट पर सफर किया. जिनमें ज्यादातर फ्लाइट्स दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई की शामिल हैं. वहीं इंटरनेशनल रूट पर दुबई, लंदन, अबू धाबी और सिंगापुर की फ्लाइट्स सबसे ज्यादा थीं. एक दिन में मुंबई एयरपोर्ट से 1,032 फ्लाइट्स के साथ यहां से 11 नवंबर को कुल 161,419 यात्रियों ने सफर किया. जिसमें 107,765 घरेलू तो 53,680 यात्रियों ने विदेश की यात्रा की.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी टाइगर 3 की रफ्तार, जानें चौथे दिन का कलेक्शन 

Source : News Nation Bureau

mumbai Business News business news in hindi Mumbai airport Latest Hindi news Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport
Advertisment
Advertisment
Advertisment