भारत की आईटी इंडस्ट्री का आयात वित्त वर्ष 2017-18 में 7-8 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है। यह बात नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज़, (नैस्कॉम) ने कही है।
नैस्कॉम के मुताबिक भारत की आईडी इंडस्ट्री 10-11 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा आई-बीपीएम इंडस्ट्री 2017-18 के दौरान 1.3-1.5 लाख नौकरियों के मौके उपलब्ध करा सकती है।
नैस्कॉम अध्यक्ष आर चंद्रशेखर ने कहा कि इससे पहले वित्त वर्ष 2016-17 में 1.7 लाख लोगों की हायरिंग की गई थी।
रूस को लुभाने की कोशिश, अरुण जेटली बोले- 'मेक इन इंडिया' में निभा सकता है अहम भूमिका
उन्होंने कहा, 'प्रमुख विदेशी बाजारों में राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितता को ध्यान में रखते हुए, जो निर्णय लेने और विवेकाधीन खर्च को प्रभावित करते हैं, और पिछले साल आईटी कंपनियों के प्रदर्शन को भी अगर ध्यान में रखे तो नैस्कॉम को भविष्य की संभावना सकारात्मक होने की उम्मीद है।'
चंद्रशेखर ने कहा, 'वैश्विक आईटी क्षेत्र में भारत का हिस्सा न केवल स्थिर है, लेकिन यह भी बढ़ रही है।' नैस्कॉम के मुताबिक, भारतीय आईटी उद्योग का आकार 154 अरब डॉलर पर आ गया है, जिसमें पिछले वित्त वर्ष में 11 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है।
खेल: आस्ट्रेलिया ओपनः सायना, पीवी सिंधु, श्रीकांत और प्रणीत पहुंचे दूसरे दौर में
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau