Advertisment

मिस्त्री ने टाटा समूह के ईजीएम के खिलाफ एनसीएलएटी का दरवाजा खटखटाया

मिस्त्री ने मुंबई स्थित एनसीएलटी में टाटा संस की 6 फरवरी 2017 को प्रस्तावित ईजीएम को रोकने की अपील को मंजूर नहीं किए जाने के दो दिन बाद उठाया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मिस्त्री ने टाटा समूह के ईजीएम के खिलाफ एनसीएलएटी का दरवाजा खटखटाया

साइरस मिस्त्री (फाइल फोटो)

Advertisment

टाटा संस के अध्यक्ष पद से हटाए गए साइरस मिस्त्री ने टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी के प्रस्तावित आम बैठक (ईजीएम) के खिलाफ आदेश के लिए गुरुवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) का दरवाजा खटखटाया है।

मिस्त्री की निवेश कंपनी द्वारा दायर की गई इस याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होने की उम्मीद है। मिस्त्री ने यह कदम मुंबई स्थित एनसीएलटी में टाटा संस की 6 फरवरी 2017 को प्रस्तावित ईजीएम को रोकने की अपील को मंजूर नहीं किए जाने के दो दिन बाद उठाया है।

वैश्विक औद्योगिक समूह की होल्डिंग कंपनी ने शेयरधारकों की बैठक बुलाई है ताकि कंपनी के बोर्ड से निदेशक के रूप में मिस्त्री को हटाया जा सके। टाटा संस के बोर्ड ने 24 अक्टूबर 2016 को मिस्त्री को अध्यक्ष पद से हटाकर रतन टाटा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया था।

हालांकि मिस्त्री बोर्ड की होल्डिंग इकाई जो कि 100 अरब डॉलर से अधिक की समूह है, के निदेशक के पद पर बने रहे हैं। टाटा संस की टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी में 66 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि इसमें मिस्त्री के परिवार की हिस्सेदारी 18 फीसदी है।

इसे भी पढ़ेंः रतन टाटा ने कहा, चंद्रशेखरन की काबिलियत देखकर उन्हें बनाया गया टाटा संस का चेयरमैन 

हालांकि, मिस्त्री अभी भी 100 डालर अरब से अधिक समूह की होल्डिंग हाथ के बोर्ड पर एक निदेशक बने हुए हैं। टाटा ट्रस्ट मिस्त्री के परिवार प्रतिशत ब्याज 18 से अधिक जोत के साथ टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी में 66 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसे भी पढ़ेंः सायरस मिस्त्री की जगह TCS के पूर्व सीईओ एन चंद्रशेखरन बने टाटा संस के नए चेयरमैन

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

TATA Mistry
Advertisment
Advertisment
Advertisment