रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सोमवार को कहा है कि जल्द ही 50 रुपये के नए नोट लाये जाएंगे। नगदी की कमी से जूझ रहे देश के लिए यह अच्छी खबर है। केंद्रीय बैंक पांच सौ और दो हज़ार के नए नोट भी युद्ध स्तर पर छाप रहा है। नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत लाये जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही महात्मा गांधी सीरिज के 500 रुपये के नए नोट भी जारी करेगा। नए नोटों के दोनों नंबर पैनल में ई लेटर होगा।
नए नोट के साथ पुराने नोट भी चलन में बने रहेंगे। इससे पहले सोमवार को ही केंद्र सरकार के नया फैसला लिया था जिसके मुताबिक़ एक हज़ार और पांच सौ के पुराने नोटों को जमा करने की सीमा सिर्फ पांच हज़ार होगी। नए आदेश के अनुसार अब आप सिर्फ एक बार ही पांच हज़ार रुपये से ज्यादा मूल्य के पुराने नोट जमा कर पाएंगे।
बता दें कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 500 और 1000 रुपये को चलन से बाहर किया गया। नोटबंदी के बाद आऱबीआई लगातार 500 और 2000 रुपये के नए नोटों की सीरिज जारी कर चुका है।
Source : News Nation Bureau