चौथी बार भी नहीं बिका किंगफिशर हाउस और विजय माल्या का विला

किंगफिशर एयरलाइंस की दो प्रमुख संपत्तियों की नीलामी एक बार फिर से असफल रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
चौथी बार भी नहीं बिका किंगफिशर हाउस और विजय माल्या का विला

किंगफिशर हाउस (फाइल फोटो)

Advertisment

किंगफिशर एयरलाइंस की दो प्रमुख संपत्तियों की नीलामी एक बार फिर से असफल रही है।

देश के करीब 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर विदेश भाग चुके शराब कारोबारी विजय माल्या से कर्ज की वसूली के लिए बैंकों समूह ने मुंबई के किंगफिशर हाउस और गोवा के किंगफिशर विला की नीलामी तय की थी लेकिन आज भी इन दोनों संपत्तियों का कोई खरीदार नहीं मिला।

इससे पहले भी दोनों संपत्तियों की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, जिसकी वजह से बैंकों के समूह ने इन दोनों संपत्तियों की कीमतों को कम कर दिया था। इससे पहले 3 बार नीलामी की कोशिश असफल हो चुकी है।

और पढ़ें:बैंकों की SC से अपील, माल्या को 4 करोड़ डॉलर के साथ भारत बुलाएं

मौजूदा नीलामी में किंगफिशर हाउस की रिजर्व कीमत पिछली बार से 10 प्रतिशत कम रखी गई है। पिछली बार रिज़र्व कीमत 115 करोड़ थी जो अब घट कर 103 करोड़ के करीब हो गई है।

पहली नीलामी में रिजर्व कीमत 150 करोड़ के करीब रखी गई थी, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिलने पर दूसरी नीलामी के लिए कीमत घटाकर 135 करोड़ कर दी गई थी। इसके बावजूद नीलामी में हिस्सा लेने एक भी खरीददार नहीं आया था। किंगफिशर हाउस एस बी आई के नेतृत्व वाली बैंक समूह के कब्जे में है।

और पढ़ें: मायावती का ऐलान, राज्य में बीएसपी बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, BJP, SP में होड़ कौन रहेगा दूसरे नंबर पर

HIGHLIGHTS

  • किंगफिशर एयरलाइंस की दो प्रमुख संपत्तियों की नीलामी एक बार फिर से असफल रही है
  • शराब कारोबारी विजय माल्या पर देश के करीब 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है

Source : News State Buraeu

Vijay Mallaya Kingfisher House
Advertisment
Advertisment
Advertisment