पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को हुई वृद्धि के बाद मंगलवार को रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को स्थिर रहे. इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के दाम में 20 दिन बाद वृद्धि दर्ज की गई, जबकि डीजल के दाम में तीन दिनों की स्थिरता के बाद वृद्धि हुई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंलवार को पेट्रोल के दाम यथावत क्रमश: 70.33 रुपये, 72.44 रुपये, 75.97 रुपये और 73 रुपये प्रति लीटर थे. चारों महानगरों में डीजल के भाव भी क्रमश: 65.62 रुपये, 67.40 रुपये, 68.71 रुपये और 69.32 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहे.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर बेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 61.91 डॉलर बैरल पर कारोबार चल रहा था.
और पढ़ें- जीवी मोबाइल्स ने 'फ्लिप 6' फीचर फोन उतारा, कीमत और फीचर जानर हो जाएंगे हैरान
वहीं, न्ययार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के मार्च सौदे में 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 52.69 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
Source : News Nation Bureau