नुस्ली वाडिया को टाटा मोटर्स के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है। टाटा मोटर्स की गुरुवार को मुंबई में हुई एक्सट्राऑडिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) में 71.20 फीसदी शेयरधारकों ने उन्हें हटाने के पक्ष में मत दिया।
वाडिया ने मीटिंग से पहले शेयरहोल्डर्स को 4 पन्ने का एक खत लिखा जिसमें उन्होंने शेयरधारकों से अपील की थी कि वे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन कर वोट दें।
इससे पहले टाटा स्टील लिमिटेड के सदस्यों ने 90.80 प्रतिशत मतों से नुस्ली वाडिया को हटाने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, वाडिया खुद ईजीएम में मौजूद नहीं थे। लेकिन वोटिंग से पहले उनका खत कंपनी के सेक्रेटरी ने ईजीएम में पढ़ा।
यह भी पढ़ें: वाडिया के विरोध में पड़े 91% वोट, स्वतंत्र निदेशक के पद से छुट्टी होना तय
वाडिया टाटा संस के निदेशक रहे साइरस मिस्त्री का समर्थन कर चुके हैं।
Source : News Nation Bureau