खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को निर्देश दिया है कि सर्विस चार्ज से होने वाली आय को टैक्स के दायरे में लाने पर विचार करे।
इस समय कई होटल और रेस्त्रां 5-20 फीसदी सर्विस चार्ज वसूल रहे हैं। जबकि सरकार ने इसे वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रखा है।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बड़े होटल और रेस्त्रां दिशा निर्देश के अनुसार 'वैकल्पिक' बनाया है। लेकिन ग्राहकों की ओर से नेशनल कंज्यूमर हैल्पलाइन (एनसीएच) के जरिए सर्विस चार्ज को लेकर शिकायतें मिल रही हैं।
उन्होंने कहा, 'शिकायतें अभी आ रही हैं और इसे रोकने के लिये उपभोक्ता मंत्रालय ने सीबीडीटी को सर्विस चार्ज को आय के तौर टैक्स असेसमेंट में शामिल करने के लिए विचार करने के लिये कहा गया है।'
और पढ़ें: DU में NSUI की जीत ने कांग्रेस में भरी नई जान, राहुल ने जताया आभार
पासवान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने वाले प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखी जाए।
और पढ़ें: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सरकार ने पल्ला झाड़ा, कहा- GST ही उपाय
Source : News Nation Bureau