Advertisment

अक्षय तृतीया: डिजिटल गोल्ड स्कीम लॉन्च, सिर्फ 1 रुपये में पेटीएम से ख़रीदें, बेचें और जमा करें सोना,

अक्षय तृतीया के मौके पर देश की सबसे बड़ी डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने 'डिजिटल गोल्ड' की शुरुआत की है। इसी के साथ पेटीएम के करीब 20 करोड़ ग्राहक पेटीएम ऐप से सोना खरीद, बेच और स्टोर कर सकेंगे।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
अक्षय तृतीया: डिजिटल गोल्ड स्कीम लॉन्च, सिर्फ 1 रुपये में पेटीएम से ख़रीदें, बेचें और जमा करें सोना,

सिर्फ 1 रुपये में पेटीएम से ख़रीदें, बेचें और जमा करें सोना

Advertisment

अक्षय तृतीया के मौके पर देश की सबसे बड़ी डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने 'डिजिटल गोल्ड' की शुरुआत की है। इसी के साथ पेटीएम के करीब 20 करोड़ ग्राहक पेटीएम ऐप से सोना खरीद, बेच और स्टोर कर सकेंगे।

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया कि डिजिटल गोल्ड वेल्थ मैनेजमेंट प्रोडक्ट का हिस्सा होगा जोकि पेटीएम के प्रस्तावित पेमेंट बैंक का हिस्सा होगा, जिसे रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलना बाकी है।

कंपनी ने इसके लिए एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ करार किया है। 

टाइम की टॉप की 100 हस्तियों की सूची में पीएम और पेटीएम सीईओ विजय शेखर शर्मा छाए

विजय शेखर ने कहा 'अब ग्राहक पेटीएम ई-वॉलेट के इस्तेमाल के ज़रिए बाजार से जुड़े मूल्यों पर अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता वाले सोने को खरीद और बेच सकते है वो भी कम से कम 1 रुपये की कीमत पर। अगर कोई यूज़र सोने को बेचना चाहता है, तो एमएमटीसी-पीएएमपी सोने को वापस खरीदेगा और आपका पैसा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'सोना भारतीयों के लिए निवेश का पसंदीदा स्वरूप है, और इसे हम डिजिटली गोल्ड के ज़रिए अपने यूज़र्स के लिए निवेश करने के लिए आसान बना रहे हैं। इस उत्पाद के साथ, हमारे ग्राहक बाजार से जुड़े कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता वाले सोने को तुरंत खरीद और बेच सकते हैं।'

Paytm चली कनाडा, विदेश में भी पेमेंट सर्विसेज़ देने की तैयारी

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमारा लक्ष्य उन निवेशकों को पूरी तरीके से निर्णय क्षमता प्रदान करना है जो निवेश करना चाहते हैं और उपभोक्ताओं को डिजिटल सोने के माध्यम से लंबे समय तक पैसे कमाने के लिए निवेश की आदत विकसित करने की है।'

हालांकि उन्होंने अपने पेमेंट बैंक की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी देने से मना कर दिया है।

ऐसे करें डिजिटल गोल्ड का इस्तेमाल

# सबसे पहले वैलिड लॉग इन आईडी से पेटीएम ऐप में रजिस्टर करना होगा।

# इसके बाद स्क्रीन पर मौजूद दर पर आप या तो रुपए या ग्राम में सोना खरीदने की पेशकश कर सकते हैं।

ऑनलाइन बिक्री के लिए सैमसंग गैलेक्सी जे3 प्रो और पेटीएम मॉल के बीच हुयी साझेदारी

# जब सिंगल ट्रांजेक्शन वैल्यु 20,000 रूपए से पार करती है, तो आपको अपना केवाईसी की जानकारी देनी होगी और अगर आपकी ख़रीददारी वैल्यु 50,000 रुपये से अधिक हो रही हो, तो आपको अपने पैन कार्ड की जानकारी देनी होगी।

# सोने को एमएमटीसी-पीएएमपी के वाल्टों में रखा जा सकता है।

# खरीदा हुआ सोना सिक्के या बार के रुप में आपके घर पर डिलिवर भी किया जा सकता है।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Digital Gold Paytm akshay tritiya
Advertisment
Advertisment
Advertisment