लगातार 13 दिनों से देश में डीजल पेट्रोल के दामों में गिरावट के बाद आज 14वे दिन डीजल पेट्रोल के दामों में स्थिरता है. जहां तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम में सोमवार के दामों से 21 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम सोमवार के दामों से मंगलवार को 27 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 29 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 71.72 रुपये, 73.75 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए.
चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 66.29 रुपये, 68.12 रुपये, 69.48 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गईं.
यह भी पढ़ें- Petrol Pump पर मिलती हैं ये 6 चीजें बिल्कुल मुफ्त, न दे तो एक शिकायत पर रद हो जाएगा लाइसेंस
हालांकि अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार में इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी वायदा अनुबंध में 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 62.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जनवरी डिलीवरी अनुबंध में 0.76 फीसदी की तेजी 53.35 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आ रही इस तेजी से आशंका व्यक्त की जा रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लग सकती है.
Source : News Nation Bureau