पिछले 6 दिनों से पेट्रोल के बढ़ते दाम पर बुधवार को न केवल ब्रेक लगा बल्कि 8 पैसे की मामूली राहत भी दी गई है. हालांकि व्यापार के काम में प्रयोग होने वाली गाड़ियों में लगने वाले डीजल के दामों में बृद्धि क दौर लगातार सातवें दिन भी जारी है. दिल्ली में बुधवार को डीजल के दामों में 12 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जबकि मुंबई में 13 पैसे की. नए रेट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का रेट 70.33 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 64.59 रुपये प्रति लीटर. वहीं मुंबई में पेट्रोल की क़ीमत 75.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.62 रुपये प्रति लीटर बेची जा रही है.
Petrol and diesel prices at Rs. 70.33/litre (decrease by Rs 0.08) & Rs. 64.59/litre (increase by Rs. 0.12), respectively in Delhi. Petrol and diesel prices at Rs. 75.97/litre (decrease by Rs. 0.08) & Rs. 67.62/litre (increase by Rs. 0.13), respectively in Mumbai. pic.twitter.com/tFgg38PoJC
— ANI (@ANI) January 16, 2019
इससे पहले मंगलवार को लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. तेल विपणन कंपनियों ने नए साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पहली बार लगातार छह दिनों तक वृद्धि की है, जिससे उपभोक्ताओं को महंगाई का बड़ा झटका लगा है.
दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में मंगलवार को 28 पैसे और चेन्नई में 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ. डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 29 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.41 रुपये, 72.52 रुपये, 76.05 रुपये और 73.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 64.47 रुपये, 66.24 रुपये, 67.49 रुपये और 68.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 70.29 रुपये, 70.16 रुपये, 71.53 रुपये और 71.32 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन चारों शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 63.84 रुपये, 63.71 रुपये, 64.66 रुपये और 64.45 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
और पढ़ें- राजनाथ सिंह ने कहा, सामूहिक धर्मांतरण देश के लिए चिंता का विषय, रोकने की जरूरत
देश के कुछ अन्य प्रमुख शहरों में चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 66.58 रुपये, 70.16 रुपये, 74.51 रुपये, 69.24 रुपये, 73.47 रुपये और 71.17 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 61.40 रुपये, 63.73 रुपये, 67.71 रुपये, 65.70 रुपये, 65.73 रुपये और 66.86 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
Source : News Nation Bureau