पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में आई रिकवरी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में रिकवरी आने से घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव तेज था.

author-image
Rajeev Mishra
एडिट
New Update
पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में आई रिकवरी

तेल के दामों में वृद्धि रुक गई है.

Advertisment

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधावार को स्थिरता बनी रही. पेट्रोल के भाव में लगातार 13 दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं, डीजल के दाम में भी लगातार छह दिन कटौती दर्ज की गई. उधर,अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में रिकवरी आने से घरेलू वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव तेज था. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 79.55 रुपये, 81.43 रुपये, 85.04 रुपये और 82.65 रुपये प्रति लीटर थीं. चारों महानगरों में मंगलवार को भी पेट्रोल इन्हीं कीमतों पर उपलब्ध था.

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बुधवार को डीजल की कीमतें थी यथावत रहीं. चारों महानगर में डीजल क्रमश: 73.78 रुपये, 75.63 रुपये, 77.32 रुपये और 78.00 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध था. भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न् 10.40 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल के नवंबर अनुबंध में 35 रुपये यानी 0.72 फीसदी की तेजी के साथ 4,925 रुपये प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

वहीं, इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी अनुबंध 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 76.34 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का दिसंबर सौदा 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 66.55 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.

विदेशी बाजार में तीन दिन बाद पहली बार कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुख देखा जा रहा है. हालांकि बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका-चीन व्यापार जंग और आगे खपत मांग कमजोर रहने की संभावना बनी हुई. इसके अलावा आपूर्ति बढ़ने के आसार हैं. इसलिए कच्चे तेल के भाव में ज्यादा तेजी आने की उम्मीद कम है.

गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव के आधार पर तय होता है.

Source : IANS

INDIA petrol diesel prices Oil Prices
Advertisment
Advertisment
Advertisment