Advertisment

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की ज्यादा हवाई अड्डों से विदेशी उड़ान की योजना, जानें कैसे

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) मध्य-पूर्व और दक्षिण एशियाई देशों के साथ ट्रैफिक राइट के लिए द्विपक्षीय वार्ता में उठाए गए पहले मसले के मद्देजनर अपने अधिक हवाई अड्डों को विदेशी उड़ान के लिए शामिल करना चाहता है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की ज्यादा हवाई अड्डों से विदेशी उड़ान की योजना, जानें कैसे

फाइल फोटो

Advertisment

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (एएआई) मध्य-पूर्व और दक्षिण एशियाई देशों के साथ ट्रैफिक राइट के लिए द्विपक्षीय वार्ता में उठाए गए पहले मसले के मद्देजनर अपने अधिक हवाई अड्डों को विदेशी उड़ान के लिए शामिल करना चाहता है. सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसी एएआई ने इस मसले को नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Khurla) के साथ बैठक में उठाया, लेकिन उसे तत्काल जवाब नहीं मिला क्योंकि नागरिक उड्डयन सचिव (Civil Aviation Secretary) ने कहा कि इस प्रकार का कदम द्विपक्षीय हितों और पारस्परिक आदान-प्रदान पर निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें ः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए BJP-शिवसेना में हुआ सीटों का बंटवारा, 135-135 सीट पर लड़ेगी दोनों दल

खरोला के मुताबिक, "इसमें अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय हित जुड़ा होता है और इस प्रकार की किसी रियायत का विस्तार करते समय परस्पर आदान-प्रदान व हितों का संतुलन सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग मामले के आधार पर संबंधित विभाजन द्वारा परीक्षण करने की आवश्यकता होती है." एएआई के एक अधिकारी ने कहा कि उसके कई हवाई अड्डों के पास अधिक यात्रियों और एयरलाइंस का संचालन करने की काफी क्षमता है.

यह भी पढ़ें ः पश्चिम बंगाल में TCM को लगा एक और बड़ा झटका, सब्यसाची राय ने BJP का दामन थामा

उन्होंने कहा कि जहां तक अपर्याप्त यात्री व मालवाहक यातायात की बात है तो हवाई अड्डे की क्षमता का कम उपयोग हो रहा है. भारत के जिन 27 शहरों से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का इस समय संचालन हो रहा है उनमें से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू और कोच्चि में 70 फीसदी हवाई यातायात है.

यह भी पढ़ें ः 25 देशों की यात्रा पर निकलेंगी भारत की ये बाइकिंग क्वींस, सीएम योगी इस शहर से दिखाएंगे झंडी

अधिकारी ने बताया, "सरकार ने विभिन्न देशों के साथ ट्रैफिक राइट्स के लिए द्विपक्षीय वार्ता की है. हालांकि, इसमें एएआई की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन बतौर पर्यवेक्षक हम वार्ता का हिस्सा हो सकते हैं." एएआई 125 हवाई अड्डों का प्रबंधन करता है, जिनमें 18 अंतर्राष्ट्रीय, सात कस्टम, 78 घरेलू हवाई अड्डे और 26 प्रतिरक्षा वायुक्षेत्र में नागरिक एनक्लेव हैं.

Source : IANS

AAI Airports Authority of India Mumbai flight Delhi Flight foreign flight Civil Aviation Secretary Pradeep Singh Khurla Chennai Flight Bangalore Flight Kochi Flight
Advertisment
Advertisment
Advertisment