भारत के इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक पैकेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा. ये पैकेज भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
narendra modi

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (Economic Relief Package) का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा. ये पैकेज भारत की जीडीपी का 10 फीसदी है. ये आर्थिक पैकेज किसानों और मजदूरों के लिए है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक पैकेज से सभी सेक्टर का विकास होगा. वित्त मंत्री राहत पैकेज की विस्तार से जानकारी देगी. उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय उत्पादों के ऊपर ध्यान देना है. 

यह भी पढ़ें: PM मोदी बोले- नए नियमों वाला होगा लॉकडाउन 4.0, राज्यों का सुझावों को किया गया शामिल

घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देना होगा: नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा कि अब भारतीयों को लोकल पर फोकस करना होगा. घरेलू कंपनियों को बढ़ावा देना होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर बन पाएगा. उन्होंने कहा कि डिमांड सप्लाई की क्षमता का पूरी तरह से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के लिए 5 स्तंभ है पहला इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा टेक्नोलॉजी आधारित सिस्टम, तीसरा हमारी जनसंख्या, चौथा विविधता और भारत में डिमांड, सप्लाई पर फोकस. उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज मध्यम वर्ग और उद्योग जगत के लिए भी है. लॉकडाउन का चौथा चरण, लॉकडाउन 4, पूरी तरह नए रंग रूप वाला होगा, नए नियमों वाला होगा. राज्यों से हमें जो सुझाव मिल रहे हैं और उनके आधार पर लॉकडाउन 4से जुड़ी जानकारी भी 18 मई से पहले दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल न्यूज़ पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी बोलीं- Covid-19 संकट में सांप्रदायिक तनाव पैदा नहीं होने दूंगी

उन्होंने कहा कि ये आर्थिक पैकेज हमारे देश के मध्यम वर्ग के लिए है, जो ईमानदारी से टैक्स देता है, देश के विकास में अपना योगदान देता है. आत्मनिर्भरता,आत्मबल और आत्मविश्वास से ही संभव है. आत्मनिर्भरता, ग्लोबल सप्लाई चेन में कड़ी स्पर्धा के लिए भी देश को तैयार करती है. हमारे जो रेहड़ी, ठेला लगाने वाले भाई-बहन हैं, जो श्रमिक साथी हैं, उन्होंने इस दौरान बहुत कष्ट झेले हैं, त्याग किए हैं, और अब हमारा कर्तव्य है कि उन्हें ताकतवर बनाया जाए. उनके आर्थिक हितों के लिए बड़े कदम उठाने का. आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए 'वोकल' बनना है, न सिर्फ लोकल Products खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है.

Narendra Modi pm-modi-live Indian economy Bailout Package Economic Relief Package Relief Package Modi Live
Advertisment
Advertisment
Advertisment