PM ने बताया, दावोस में 'देवगौड़ा टू मोदी' के बीच कैसे बदल गया भारत, कहा-20 सालों में छह गुना बढ़ गई GDP

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 20 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था के भीमकाय आर्थिक तंत्र में बदलने को जिक्र करते हुए दुनिया से निवेश की अपील की।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
PM ने बताया, दावोस में 'देवगौड़ा टू मोदी' के बीच कैसे बदल गया भारत, कहा-20 सालों में छह गुना बढ़ गई GDP

दावोस में 'देवगौड़ा टू मोदी' के बीच कैसे बदल गया भारत (फाइल फोटो)

Advertisment

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 20 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था के भीमकाय आर्थिक तंत्र में बदलने का जिक्र करते हुए दुनिया से निवेश की अपील की।

इस दौरान मोदी ने भारत में हुए बदलावों और आर्थिक सुधारों का विस्तार से जिक्र किया।

पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की यात्रा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि पिछले 20 सालों के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था एक बड़े और भीमकाय आर्थिक तंत्र में बदल चुकी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'दावोस में आख़िरी बार भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा सन् 1997 में हुई थी, जब देवगौड़ा जी यहां आए थे। 1997 में भारत का GDP सिर्फ़ 400 अरब डॉलर से कुछ अधिक था। अब दो दशकों बाद यह लगभग 6 गुना हो चुका है।'

बतौर भारतीय प्रधानमंत्री देवगौड़ा की दावोस यात्रा 1997 में हुई थी।

और पढ़ें: 'सुपरपावर' से बेपरवाह मोदी ने किया तीन दानवी चुनौतियों का जिक्र

मोदी ने कहा भारत में आर्थिक और सामाजिक नीतियों में केवल छोटे-मोटे सुधार ही नहीं कर रहा बल्कि आमूल चूल रुपांतरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'हमने जो रास्ता चुना है वह रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है।' मोदी ने कहा भारत की अर्थव्यवस्था को निवेश के लिए सुगम बनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत में आज निवेश करना, भारत की यात्रा करना, भारत में काम करना, भारत में मैन्युफैक्चरिंग करना और भारत से अपने प्रॉडक्ट और सर्विसेज को दुनिया भर को एक्सपोर्ट करना, सब कुछ पहले की तुलना में ज्यादा आसान हो गया है।'

मोदी ने कहा कि 1997 में भी दावोस अपने समय से आगे था, और यह विश्व आर्थिक मंच भविष्य का परिचायक था। आज भी दावोस अपने समय से आगे है।

मोदी ने दुनिया भर से आए कारोबारियों के प्रतिनिधिमंडल के सामने भारत में पिछले कुछ सालों के दौरान किए गए आर्थिक सुधारों का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डयानैमिज्म मिलकर डिवेलपमेंट को साकार कर रहे हैं जो भारत के भविष्य को आकार दे रहा है।

और पढ़ें: वैश्वीकरण की फीकी पड़ती चमक के बीच भारत ने पकड़ी रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रासंफॉर्म की राह: WEF में PM मोदी

HIGHLIGHTS

  • दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया देवगौड़ा टू मोदी के बीच की सफर का फर्क
  • मोदी ने कहा पिछली बार भारतीय प्रधानमंत्री की यात्रा और उनकी यात्रा के बीच भारत की जीडीपी 6 गुना बढ़ चुकी है

Source : News Nation Bureau

PM modi Indian GDP Modi In Davos
Advertisment
Advertisment
Advertisment