Pm Narendra Modi in G7 Summit in France: जी 7 (G7 Summit) में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) फ्रांस (France) पहुंचे हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने France को अपना अच्छा दोस्त बताया है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वर्षों पुराना इतिहास रहा है और दोनों देश वैश्विक मंच पर एक दूसरे का साथ देते आए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के सामने सबड़ा बड़ा मुद्दा आतंकवाद (Terrorism) का है. लेकिन फ्रांस और भारत आपसी सहयोग से इस समस्या का हल निकाल लेंगे. पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रो को जी 7 समिट का नेतृत्व करने के लिए बधाई भी दीं.
The menace of terrorism and radicalisation are affecting both India and France. In this context, we will continue working together for peace. France’s support in our fight against cross border terror is cherished and I thank President @EmmanuelMacron for this.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2019
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 2022 तक एक मजबूत अर्थव्यवस्था बन जाएगा और उनका लक्ष्य 5 ट्रिलियन डॉलर का बन जाएगा. पीएम मोदी ने उम्मीद जताई की वो इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे.
Discours à la presse avec le Président @EmmanuelMacron. En direct. https://t.co/Kd5wFpmbJz
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2019
इसी के साथ पीएम मोदी ने फ्रांस की कंपनियों को भी भारत में आने का न्यौता भी दे ड़ाला. पीएम मोदी के मुताबिक, भारत में स्किल डेवलेपमेंट, एविएशन, आईटी और स्पेस में काफी संभावनाए हैं. भारत-फ्रांस रक्षा सहयोग में किए गए प्रयास आशाजनक हैं. हमारे देश समुद्री सुरक्षा के साथ-साथ साइबर सुरक्षा पर भी काम कर रहे हैं.
India offers great opportunities for French companies. There is scope for immense cooperation in skill development, aviation, IT and space. The strides made in India-France defence cooperation are promising. Our nations are also working on maritime as well as cyber security. pic.twitter.com/7HoHSVlA2p
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2019
इसके पहले फ्रास के राष्ट्रपति खुद पीएम नरेंद्र मोदी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे. अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा कि उनके और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच अर्थव्यव्स्था और दोनों देशों के साथ हर क्षेत्र में सहयोग करने के बारे में बात कही है.
I am honoured that President @EmmanuelMacron has hosted me in the historic Château de Chantilly. We had extremely productive discussions on improving economic and people-to-people ties. Strong India-France ties help our citizens as well as contribute to a better planet. pic.twitter.com/p1fzRInWh9
— Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2019
गौरतलब है कि अगले महीने ही भारत को फ्रांस राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप देने वाला है जिसे लेने के लिए खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस जाएंगे. बता दें कि जी7 समिट फ्रांस में 24 से 26 अगस्त के बीच आयोजित किया गया है जिसमें 7 देशों के नेता शामिल होंगे. इन सात देशों में फ्रांस, इटली, कनाडा, यूएस, जापान और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- Pm Narendra Modi तीन दिनों की यात्रा पर हैं.
- इस दौरान फ्रांस में आयोजित जी 7 समिट में लेंगे हिस्सा.
- बहरीन और यूएई के दौरे पर हैं प्रधानमंत्री.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो