घोटाले से उबरने की तैयारी, सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी और संपत्ति बेच 13 हजार करोड़ जुटाएगी PNB

घोटाले की वजह से बिगड़ी फाईनैंशियल सेहत को सुधारने के लिए पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) अपनी परिसंपत्तियों की बिक्री और कर्ज की वसूली कर 13,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
घोटाले से उबरने की तैयारी, सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी और संपत्ति बेच 13 हजार करोड़ जुटाएगी PNB

पंजाब नैशनल बैंक (फाइल फोटो)

Advertisment

घोटाले की वजह से बिगड़ी फाईनैंशियल सेहत को सुधारने के लिए पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) अपनी परिसंपत्तियों की बिक्री और कर्ज की वसूली कर 13,000 करोड़ रुपये जुटाएगी।

अधिकारियों के मुताबिक बैंक की योजना सितंबर महीने के अंत तक इस रकम को जुटाने की है।

पीएनबी अपनी सहायक कंपनी पीएनबी हाउसिंग की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस में बैंक की 39.08 फीसदी हिस्सेदारी है।

अधिकारी ने बताया, 'बैंक की योजना हाउसिंग फाइनैंस कंपनी की हिस्सेदारी बेचने की है। इसके अलावा वह आईबीसी रिजॉल्यूशन प्रॉसेस की मदद से कर्ज की रिकवरी करेगी।'

बैंक दिल्ली के भीकाजी काम प्लेस में मौजूद अपनी संपत्ति को भी बेच सकती है।

गौरतलब है कि बैंक में करीब 13,000 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद मूडीज ने पिछले महीने पीएनबी की रेटिंग को घटा दिया था।
पीएनबी देश का दूसरा बड़ा बैंक है।

जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक को घोटाले की वजह से ऐतिहासिक 13,147 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि इससे पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 261.9 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था।

और पढ़ें: NPA से हलकान हुआ देश का सबसे बड़ा बैंक SBI, चौथी तिमाही में 7700 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड घाटा

HIGHLIGHTS

  • सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी और संपत्ति बेच 13 हजार करोड़ जुटाएगी PNB
  • दिल्ली स्थिति भीकाजी कामा प्लेस में मौजूद अपनी संपत्ति को भी बेच सकती है बैंक

Source : News Nation Bureau

PNB PNB Scam Bank Scam Nirav Modi Scam Asset Sales PNB Housing IBC resolution
Advertisment
Advertisment
Advertisment