Advertisment

आलू, प्याज, टमाटर से लेकर भिंडी-बैंगन की कीमत भी बिगाड़ा रही रसोई का बजट, जानें कहां क्या हैं सब्जियों के दाम

Vegetable Prices: सब्जियों की बढ़ती कीमत ने आम आदमी की कमर तोड़ने शुरू कर दिया है. देशभर में ज्यादातर सब्जियों की कीमत 50 रुपये प्रति किग्रा से ऊपर निकल गई हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Vegetables

Vegetable Price hike( Photo Credit : Social Media)

Vegetable Prices: मानसून के आगमन के साथ सब्जियों की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलता है. इस साल भी देशभर में सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है. जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ने लगा है. टमाटर-प्याज ही नहीं आलू, भिंडी और बैंगन जैसी सब्जियों की कीमतों में भी तेजी आई है.  देश के ज्यादातर राज्यों में टमाटर की कीमते 80 से 100 रुपये तक पहुंच गई है. जबकि प्याज भी लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है.

Advertisment

बाजार में प्याज की कीमत 50-60 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गई है. देश के ज्यादातर राज्यों में सभी सब्जियों की कीमत 50 रुपये प्रति किग्रा से ऊपर बनी हुई है. इनमें खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों के नाम शामिल हैं. दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी-बिहार, राजस्थान, हरियाणा पंजाब और मध्य प्रदेश में सब्जियों की कीमतों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: Hathras Case: 300 पन्नों की SIT रिपोर्ट के बाद एक्शन, SDM समेत 6 अधिकारी निलंबित

दिल्ली-एनसीआर में सब्जियों के दाम

दिल्ली-एनसीआर में इनदिनों टमाटर 100 रुपये किग्रा तो वहीं करेला 80 रुपये किलो तक मिल रहा है. वहीं शिमला मिर्च की कीमत 80 रुपये प्रति किग्रा से ऊपर निकल गई है. जबकि लौकी का भाव 40 से 60 रुपये तक चल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में आलू का भाव 40 से 50 रुपये किग्रा तक बना हुआ है. जबकि प्याज की कीमत 50-60 रुपये प्रति किग्रा चल रही है. वहीं हरी मिर्च का भाव 200 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. जबकि हरा धनिया 300 रुपये किग्रा और अदरक 250-300 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार से टकराकर बिजली के खंभे पर चढ़ी महिंद्रा थार, बाल-बाल बची महिला की जान

चंडीगढ़ में क्या हैं सब्जियों के दाम

उधर चंडीगढ़ में भी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. यहां आलू 40 से 50 रुपये तो टमाटर 80 से 85 रुपये प्रकि किग्रा मिल रहा है. वहीं प्याज का भाव 45 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम और गोभी 100 से 120 रुपये प्रति किग्रा मिल रही है. जबकि लौकी और बैंगन की कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किग्रा पहुंच गई है. वहीं तोरई 65-70, करेला 60-70 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है. जबकि अदरक 240 से 250 और लहसुन 200 से 220 रुपये प्रति किग्रा मिल रहा है. चंडीगढ़ में मटर का भाव 150 से 160 रुपये और शिमला मिर्च 75 से 80 रुपये प्रति किग्रा मिल रही है. वहीं अरबी और हरी मिर्च का भाव 55-60 रुपये प्रति किग्रा हो गया है.

ये भी पढ़ें: जानें भारत के लिए क्यों खास है PM मोदी की ऑस्ट्रिया यात्रा, जहां चार दशक बाद जा रहा है कोई भारतीय प्रधानमंत्री

बिहार में सब्जियों का भाव

Advertisment

वहीं बिहार में भी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं. राज्य के ज्यादातर शहरों में भिंडी 50 से 60 रुपये प्रति किग्रा, परवल 40 से 60 रुपये, नेनुआ 40 से 50 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है. जबकि काशीफल यानी कद्दू की कीमत यहां 40 से 50 रुपये प्रति किग्रा के बीच हो गई है. जबकि टमाटर का भाव 80 से 100 रुपये के बीच बना हुआ है. वहीं करेला 50 से 60 रुपये प्रति किग्रा तो प्याज 45-50 रुपये मिल रहा है. बिहार में आलू का भाव 40-50 रुपये प्रति किग्रा हो गया है. वहीं हरा धनिया 300 रुपये तो हरी मिर्च का भाव 80 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है. राज्य में अदरक की कीमत 200 रुपये प्रति किग्रा से ऊपर बनी हुई है.

Source : News Nation Bureau

food inflation tomato prices business news in hindi Business News Onion Prices Hike Vegetable Price Hike vegetable prices
Advertisment