Advertisment

देश में लौह अयस्क की कीमतें 2019 में बढ़ सकती हैं तीन से चार प्रतिशत: रिपोर्ट

2019 में घरेलू लौह अयस्क की कीमतें तीन से चार प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
देश में लौह अयस्क की कीमतें 2019 में बढ़ सकती हैं तीन से चार प्रतिशत: रिपोर्ट
Advertisment

वैश्विक स्तर पर आपूर्ति संबंधी दिक्कतों के चलते 2019 में घरेलू लौह अयस्क की कीमतें तीन से चार प्रतिशत बढ़ने की संभावना है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को अपनी एक रपट में यह जानकारी दी है. क्रिसिल के वरिष्ठ शोध निदेशक प्रसाद कोपारकर ने एक बयान में कहा है कि हमारा अनुमान है कि 2019 के दौरान घरेलू लौह अयस्क की कीमतें तीन से चार फीसदी तक बढ़ेंगी. इसका सीधा असर इस्पात उत्पादन पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू इस्पात की कीमतें कम होने की संभावना है.

यह भी पढे़ं: दिल्ली में पेट्रोल 72 के पास, जानिए डीजल और पेट्रोल की आज की नई रेट

कोपारकर ने कहा कि इससे इस्पात उत्पादकों के मार्जिन पर दबाव बढ़ेगा क्योंकि वह पहले से ही खुद के इस्तेमाल वाले लौह अयस्क की आपूर्ति में कमी से झेल रहे हैं. क्रिसिल का कहना है कि फरवरी 2019 में लौह अयस्क की वैश्विक कीमतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है और यह 90 डॉलर प्रति टन है जबकि दिसंबर 2018 में इसका दाम 69 डॉलर प्रति टन था.

Source : PTI

Business News Market News crisill prices of iron ore indian economics
Advertisment
Advertisment