भारतीय अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया, प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने खराब जीडीपी के आंकड़ों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर तीखा हमला बोला है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
भारतीय अर्थव्यवस्था को बीजेपी सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया, प्रियंका गांधी वाड्रा का बड़ा बयान

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश की जीडीपी ग्रोथ (GDP Growth) 6 साल के निचले स्तर 4.5 फीसदी पर आ गई है. विनिर्माण क्षेत्र और कृषि क्षेत्र में भारी गिरावट देखी जा रही है. वहीं अब खराब आर्थिक आंकड़ों की वजह से मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने खराब जीडीपी के आंकड़ों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि सरकार के सारे वादे झूठे साबित हुए हैं. फिर वो चाहे रोजगार का मुद्दा हो या फसल का दोगुना दाम देने की बात हो हर वादे को पूरा करने में मोदी सरकार फेल साबित हुई है.

यह भी पढ़ें: उद्योग जगत को अगली तिमाही में GDP ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद

सरकार अपने वादे को पूरा करने में नाकाम रही: प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि आज GDP ग्रोथ 4.5 पर आ गई है जो दिखाता है कि सारे वादे झूठे हैं. उन्होंने कहा कि हर साल 2 करोड़ रोजगार, फसल का दोगुना दाम, अच्छे दिन आएंगे, Make in India होगा और अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन होगी. अब क्या किसी वादे पर हिसाब मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि तरक्की की चाह रखने वाले भारत और उसकी अर्थव्यवस्था को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपनी नाकामी के चलते बर्बाद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today 30 Nov 2019: लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया पेट्रोल, फटाफट चेक करें नए रेट

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ दूसरी तिमाही में लुढ़ककर 6 साल के निचले स्तर 4.5 फीसदी पर आ गई है. वहीं Gross Value Added (GVA) ग्रोथ में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. उनका कहना है कि यह लगातार 5 तिमाही है जिसमें गिरावट देखने को मिली है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अगर यह मंदी नहीं है तो क्या है.

यह भी पढ़ें: काम की खबर: 1 दिसंबर से बदलने जा रहे हैं रोजमर्रा से जुड़े ये नियम

दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 6 साल के न्यूनतम स्तर 4.5 फीसदी पर
देश की आर्थिक वृद्धि में गिरावट का सिलसिला जारी है. विनिर्माण क्षेत्र में गिरावट और कृषि क्षेत्र में पिछले साल के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत पर रह गयी. यह छह साल का न्यूनतम स्तर है. एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत थी. वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 5 प्रतिशत थी.

यह भी पढ़ें: तुलसी (Tulsi) की खेती में भी हैं मोटी कमाई के मौके, जानिए कैसे

वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर का आंकड़ा 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही के बाद से सबसे कम है. उस समय यह 4.3 प्रतिशत रही थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी जीडीपी आंकड़ों के अनुसार सकल मूल्य वर्द्धन (जीवीए) वृद्धि दर 4.3 प्रतिशत रही.

priyanka-gandhi priyanka-gandhi-vadra Ashok Gehlot GDP growth economic recession
Advertisment
Advertisment
Advertisment