Advertisment

PNB 1,779 करोड़ रुपये की करेगी वसूली, 214 एनपीए खातों की ब्रिक्री के लिये बोलियां मांगीं

पीएनबी ने कहा कि केवल ई-नीलामी के माध्यम से ही बोली जमा की जा सकेगी. इन खातों के लिये बोली जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. ई-नीलामी की प्रक्रिया 21 दिसंबर को होगी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
PNB 1,779 करोड़ रुपये की करेगी वसूली, 214 एनपीए खातों की ब्रिक्री के लिये बोलियां मांगीं

पंजाब नेशनल बैंक (फाइल फोटो)

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1,779 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज की वसूली के लिए करीब दो दर्जन एनपीए (गैर निष्पादित परिसंपत्ति) खातों को बिक्री के लिये रखा है.

Advertisment

बिक्री नोटिस के अनुसार, इन 24 एनपीए खातों में से ज्यादातर बड़े खाते बैंक के मुंबई, दिल्ली और कोलकाता क्षेत्र में हैं. दो खाते चंडीगढ़ और भोपाल क्षेत्र, जबकि एक खाता पटना क्षेत्र का है.

पीएनबी ने कहा, 'हम इन एनपीए खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी), बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, वित्तीय संस्थानों को बेचना चाहते हैं. यह नियामकीय दिशानिर्देशों और बैंक की नीति में उल्लेखित नियमों और शर्तों के अनुरूप है.'

बैंक ने कहा कि केवल ई-नीलामी के माध्यम से ही बोली जमा की जा सकेगी. इन खातों के लिये बोली जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है. ई-नीलामी की प्रक्रिया 21 दिसंबर को होगी. बैंक इन 24 एनपीए खातों से 1,779.18 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज की वसूली करेगा.

Advertisment

और पढ़ें : Mutual Fund : 500 रुपये से शुरू करें निवेश, बचा सकते हैं Income Tax भी

बड़े कर्जदारों में वंदना विद्युत (454.02 करोड़ रुपये) मोजर बेयर सोलर (233.06 करोड़ रुपये), डिवाइन विद्युत (132.66 करोड़ रुपये), वीजा रिसोर्सेज इंडिया लिमिटेड (115.20 करोड़ रुपये), एलाइड स्ट्रिप्स (118.81 करोड़), अर्शिया नॉर्दर्न एफटीडब्ल्यूजेड लिमिटेड (96.70 करोड़), बिड़ला सूर्या (73.58 करोड़) और ट्राइडेंट टूल्स (68.81 करोड़) शामिल हैं.

Source : PTI

PNB BID FOR NPA ACCOUNTS पंजाब नेशनल बैंक NPA accounts Punjab National Bank एनपीए PNB पीएनबी NPA
Advertisment
Advertisment